HIT ** (News Rating Point) 02.01.2016
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बहुचर्चित ऑड-ईवन योजना के ट्रायल के तौर पर लागू होने और पहले दिन अच्छे परिणाम मिलने की वजह से चर्चा में आये. मुख्तार अंसारी, संबित पात्रा से लेकर तमाम भाजपा नेताओं ने केजरीवाल के इस कदम की तारीफ कर डाली. केजरीवाल ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं कि दिल्ली की जनता ने इसे अपनाया और सफल बनाया. उन्होंने कहा कि यह बहुत मु्श्किल काम था, जिसे यहां के लोगों ने करके दिखाया है. हालांकि इस नियम की असली परीक्षा सोमवार को होगी, जब सबसे ज़्यादा ट्रैफिक दिल्ली में होगा. लेकिन इस नियम के लागू हो जाने के बावजूद वायु प्रदूषण में ज़्यादा कमी नहीं आयी. पहले दिन नियम तोड़ने पर केवल 138 लोगों का चालान हुआ.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=-o5wIC1hXyg” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=snu8Xmf2-Zw” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=6Mffw_uI–c” width=”400″ height=”300″]