Arvind Kejriwal AAP

0

[su_button url=”https://en.wikipedia.org/wiki/Arvind_Kejriwal” target=”blank” background=”#0f9aee” color=”#000000″ size=”4″ center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Profile[/su_button]

[su_button url=”https://twitter.com/ArvindKejriwal?ref_src=twsrc^google|twcamp^serp|twgr^author” target=”blank” background=”#0f9aee” color=”#000000″ size=”4″ center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Tweets[/su_button]

HIT 1/2* (News Rating Point) 23.07.2016
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर खुद की हत्या करा सकते हैं का आरोप लगाने की वजह से चर्चा में रहे. हालांकि यह मामला सामने आने के बाद हैशटैग साइको केजरीवाल ट्विटर पर टॉप ट्रेंड में आ गया.आम आदमी के विधायकों पर गिरी गाज को पार्टी के नेता केजरीवाल ने साजिश करार दिया. दिल्ली की जनता के नाम संदेश में केजरीवाल ने कहा कि ‘पिछले कुछ दिनों से आम आदमी पार्टी के ऊपर दमन चक्र चलाया जा रहा है, कुचलने की कोशिश की जा रही है. हमारे 10 विधायकों को गिरफ्तार कर चुके हैं और 1 विधायक के घर पे रेड पड़वाई गई है.’ इतना ही नहीं केजरीवाल ने मोदी सरकार पर खुला हमला बोलते हुए कहा है कि ‘हमारे 21 विधायकों को झूठा सच्चा ऑफिस ऑफ प्रॉफिट कहकर अयोग्य साबित करने की कोशिश की है और इन्होंने हमारे एक सांसद को सस्पेंड कर दिया. ये पूरी तरह दमन का चक्र है. एसीबी रोज सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया की जांच कर रही है.’ केजरीवाल इतने पर नहीं रुके उन्होंने कहा कि ‘मैं सोच रहा था ऐसा क्यों हो रहा है. कुछ लोग कहते हैं अरविंद आप तो रोज मोदी जी का नाम ले लेते हो, ये सब मोदी जी नहीं करा रहे हैं. ये जो इनकम टैक्स डिपार्टमेंट, सीबीआई पीछे पड़ी है, इनके पीछे कोई तो मास्टर माइंड होगा. वो मास्टरमाइंड कौन है, अमित शाह, मोदी जी या PMO? या ये सब एक साथ हैं. मोदी जिनके कहने पर अमित शाह करा रहे हैं. जनता कह रही है कि ठीक नहीं हो रहा, ज्यादती हो रही है. इससे जनता में नकारात्मक सन्देश जा रहा है.’ केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला तेज करते हुए कहा कि ‘मोदी जी अंदर से बौखलाए हुए हैं, बहुत ज्यादा गुस्से में हैं. वो लॉजिक से नहीं सोच रहे क्योंकि इसका कोई तर्क नहीं बनता. जितने विधायक को पकड़ा वो 2 दिन में छूट के बाहर आ जाते हैं. एक मामला भी साबित नहीं हो पाया. कोर्ट ने लताड़ भी लगाई है. ये लोग एक भी केस में दोष साबित नहीं कर पाए. प्रधानमंत्री दिमाग से काम नहीं कर रहे हैं और बौखलाए हुए हैं. कुछ लोग कहते हैं कि पीएम मोदी दिल्ली की हार को पचा नहीं पा रहे हैं.’ केजरीवाल आगे बोले कि ‘इतना तो ज़ाहिर है कि प्रधानमंत्री गुस्से और बौखलाहट में फैसले ले रहे हैं. ये मेरे लिए चिंता का विषय है.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=uT790ixawZU” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=JStrwr5DU4A” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=7XZFuppcNPU” width=”400″ height=”300″]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here