Arvind Kejriwal AAP

0

FLOP ** (News Rating Point) 11.04.2015

इस सप्ताह भी अरविन्द केजरीवाल अपनी ही पार्टी में अपने विरोधियों के निशाने पर रहे. किसी ने उनसे अपनी कार वापस माँगी तो किसी ने कहा कि उसे अपना पार्टी लोगो वापस चाहिए. दिल्ली में रोडरेज के चलते हुई हत्या की खबर ने भी मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की छवि पर विपरीत असर डाला. हां, एंटी करप्शन हेल्पलाइन की शुरुआत ने कुछ सकारात्मक खबरों में केजरीवाल को जगह मिली.
दिल्ली में सरकारी दफ्तर जा रहे हैं और वहां पर आपको कोई रिश्वत देने के लिए कहेगा, तो उसकी अब खैर नहीं. लोगों के लिए एंटी करप्शन हेल्पलाइन – 1031 रविवार को तालकटोरा इंडोर स्टेडियम में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लॉन्च कर दी है. पहले की तुलना में इस बार हर दिन 10 हजार कॉल्स को अटैंड किया जा सकेगा. इससे पहले आप की सरकार ने जो हेल्पलाइन लॉन्च की थी उसमें दिन में सिर्फ एक हजार कॉल्स को ही अटैंड किया जा सकता था. लाइनों की कमी के कारण सिर्फ 25 पर्सेंट कॉल्स को अटैंड किया जाता था.
नवभारत टाइम्स
दिल्ली सरकार की एंटी करप्शन हेल्पलाइन 1031 को पहले ही दिन जबर्दस्त रिस्पॉन्स मिला है. इस पर 12 हजार से ज्यादा कॉल्स आई हैं. अधिकारियों का कहना है कि ऐसी कॉल्स छांटी जा रही हैं, जो जैनुइन हैं और जिन पर तुरंत एक्शन लिए जाने की जरुरत है. वैसे, इस दौरान कई लोगों ने फर्जी और मजे लेने वाली कॉल्स भी की हैं. दिल्ली सरकार के अनुसार संडे की शाम 4 बजे सीएम ने हेल्पलाइन को रीलॉन्च किया था.
नवभारत टाइम्स
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की नीली वैगनआर कार एक बार फिर चर्चा में है. पार्टी के भीतर चल रहे विवाद से नाराज कार मालिक ने केजरीवाल से कार वापस मांगी है. लंदन में रहने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर कुंदन शर्मा ने ट्वीट किया है कि उन्होंने कार आम आदमी पार्टी को दान में दी थी, लेकिन मौजूदा विवादों से उन्हें निराशा हुई है.
अमर उजाला 
अरविंद केजरीवाल को दान में मिली वैगन-आर कार के बाद अब आम आदमी पार्टी (आप) के लिए ‘लोगो’ डिजायन करने वाले सुनील कुमार लाल ने अपना लोगो वापस मांग लिया है. कानपुर रोड स्थित भूखंड विहार निवासी पेशे से विज्ञापन डिजाइनर सुनील ने इसी के साथ पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है.1ब्रिटेन निवासी कुंदन शर्मा ने मंगलवार को ट्वीट कर अरविंद केजरीवाल से उन्हें दी गई नीली वैगन-आर कार और चंदा वापस करने की मांग की थी. इसी के अगले दिन बुधवार को सुनील लाल ने लोगो वापस मांगा है.

– दैनिक जागरण
उन्होंने अरविन्द केजरीवाल को अपने खत में लिखा है कि, ‘मैंने आम आदमी पार्टी का जो लोगो बनाया है, वह मेरी बौद्धिक संपत्ति है, जिसका मालिकाना हक़ मैंने पार्टी को कभी भी नहीं दिया था. इसलिए उसका इस्तेमाल फ़ौरन बन्द किया जाये, क्योंकि उसके साथ मेरी भावनाएं जुड़ी हुई हैं. मैं उसके बैकड्रॉप में बैठे आपके रंग-बिरंगे प्रवक्ताओं को दूषित राजनीती करते नहीं देख सकता.’ सुनील लाल ने आम आदमी पार्टी छोड़ने की भी ख्वाहिश ज़ाहिर की है.
एनडीटीवी
आम आदमी पार्टी ‘आप’ का लोगो तैयार करने का दावा करने वाले पार्टी कार्यकर्ता सुनील लाल ने पार्टी में उठापटक से निराशा जताते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को पत्र लिखकर उनसे इस लोगो के उपयोग पर रोक लगाने की मांग की.
वीर अर्जुन
The media did not leave any stone unturned to destroy us. They made all attempts to defeat us in the polls. In the last Assembly elections, there was a sting four days prior to the polls, but the people supported us,” Mr Kejriwal said.
– NDTV
Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal on Thursday said his “people-centric” model of governance was better than Prime Minister Narendra Modi’s model that he alleged was centred around a “handful” of the country’s rich.
– IBN
Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal on Thursday justified AAP’s decision to expel dissident leaders Prashant Bhushan and Yogendra Yadav from top party posts, saying limits were “crossed” and “conspiracies” hatched.
– The Indian Express
Some 250 BJP activists today protested outside the home of Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal, alleging that his government was shielding the men who beat a 38-year-old father of two to death on Sunday in an alleged case of road rage.
– NDTV
The Bharatiya Janata Party (BJP) on Thursday staged a protest outside the official residence of Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal over the latter’s reported inaction with regard to the Turkman Gate road rage case.
– Daily News & Analysis
Identifying pollution, solid waste management and traffic as major challenges facing Delhi, Chief Minister Arvind Kejriwal today said his government was looking for “ideas and partnership” to transform the capital into one of the best cities in the world. Kejriwal said this to US Ambassador Richard Verma when he called on the Chief Minister at Delhi Secretariat.
– The Financial Express

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here