HIT * (News Rating Point) 23.01.2016
इस सप्ताह उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी अरविंद कुमार जैन राजनीति में अपनी पारी का आगाज करने की खबरों की वजह से चर्चा में रहे. उन्होंने पत्रकारों से खुद कहा कि उन्होंने भारतीय जनता पार्टी का दामन थामने का निर्णय लिया है. साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ़ की. कभी उन्हें बसपा का करीबी माना जाता था. बाद में सपा सरकार ने उन्हें डीजीपी बनाया और एक्सटेंशन भी दिलाया. इसके बावजूद उन्होंने अपना राजनीतिक सफर बीजेपी के साथ शुरू करने का मन बनाया.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=dT2kUAJDL8Y” width=”400″ height=”300″]