HIT **** (News Rating Point) 06.02.2016
मैनपुरी के अरविंद प्रताप यादव इस सप्ताह समाजवादी पार्टी के एमएलसी प्रत्याशी घोषित होने के वजह से चर्चा में आये. एटा-मथुरा-मैनपुरी सीट से टिकट पाए अरविंद प्रताप यादव, प्रो.राम गोपाल यादव के भांजे हैं. राजनीति विज्ञान से एमए 43 वर्षीय अरविंद वर्ष 2005 से 2010 तक करहल से ब्लॉक प्रमुख भी रहे हैं. दैनिक जागरण ने लिखा कि वह सैफई परिवार के हर सदस्य के करीबी हैं. करहल के गांव गोपालपुर मानिकपुर के रहने वाले अरविन्द की चाची वर्तमान में गांव की प्रधान हैं. उनके छोटे भाई बिल्लू को सपा ने करहल से ब्लॉक प्रमुख पद का प्रत्याशी बनाया है. बिल्लू की पत्नी मीनाक्षी करहल से ही जिला पंचायत सदस्य हैं.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=7s4ZciagE7s” width=”400″ height=”300″]