FLOP *** (News Rating Point) 28.05.2016′
समाजवादी पार्टी नेता अरविंद कुमार सिंह इस सप्ताह राज्यसभा की सूची में से नाम हटने और इस बार एमएलसी मनोनीत होने की वजह से चर्चा में रहे. लखनऊ विश्वविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष और मौजूदा समय में राज्यसभा सांसद अरविंद का कार्यकाल 4 जुलाई को खत्म हो रहा है. सपा ने जब अपने राज्यसभा प्रत्याशियों की सूची जारी की थी तो उसमे अरविन्द सिंह का नाम था लेकिन बाद में उनका नाम हटा दिया गया और बुधवार रात सपा हाईकमान की बैठक में उन्हें नामित कोटे से एमएलसी बनाने का फैसला हुआ. बाद में राज्यपाल राम नाइक ने उन्हें विधान परिषद के लिए मनोनीत कर दिया. लेकिन अरविंद सिंह के लिए ये एक बड़े झटके से कम नहीं है कि राज्यसभा सदस्य होने के बाद अब उन्हें विधान परिषद का सदस्य होना पड़ा. वह भी तब जबकि उनका नाम पार्टी ने पहले राज्यसभा की सूची में रखा था.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)