Asaduddin Owaisi AIMIM

0

HIT 1/2* (News Rating Point) 09.05.2015
इस सप्ताह AIMIM अध्यक्ष और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को भारत रत्न और लालकृष्ण आडवाणी को पद्मविभूषण दिए जाने पर सवाल खड़ा करके विवाद पैदा कर दिया. ओवैसी ने रविवार एक पुस्तक के विमोचन समारोह में कहा कि आडवाणी को देश का दूसरा सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म विभूषण कैसे दिया जा सकता है, जो आपराधिक मामलों का सामना कर रहे हैं. एमआईएम सांसद का इशारा आडवाणी के खिलाफ बाबरी मस्जिद विध्वंस से जुड़े मामले से था. ओवैसी ने कहा कि वही आडवाणी जिन्होंने अपनी रथयात्रा से देश में विनाश फैलाया. यह संभवत: ऐसे किसी व्यक्ति को पद्म विभूषण दिए जाने का पहला मामला होगा, जो आपराधिक मामलों का सामना कर रहा हो. इस बयान को लेकर ओवैसी की चैनलों और अखबारों में आलोचना हुई. लेकिन इस बहाने ओवैसी चर्चा का विषय बने और मुद्दा भी, जिस तरह की राजनीति के लिए वह जाने जाते हैं.

(अखबारों, चैनलों और वेबसाइट्स के आधार पर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here