Asaduddin Owaisi AIMIM

0

FLOP ** (News Rating Point) 06.02.2016
कांग्रेस एमएलसी शब्बीर अली पर हमले के आरोप के चलते ऑल इंडिया मजसिल ए इत्तेहादुल मुसलमीन (एमआइएम) प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी इस सप्ताह चर्चा में आये. उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. अली ने मंगलवार रात ओवैसी और उनके समर्थकों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई थी. पुलिस ने बताया, ‘मीरचौक थाने में ओवैसी और उनके समर्थकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.’ टीपीसीसी प्रमुख उत्तम कुमार रेड्डी और अली ने आरोप लगाया कि ओवैसी के नेतृत्व में एमआइएम के कार्यकर्ताओं ने उन पर हमला किया. रेड्डी के एक वाहन को भी उन्होंने क्षतिग्रस्त कर दिया. अली ने कहा कि उनकी दाहिनी आंख के नीचे और शरीर पर कई जगह चोट लगी है. एक उर्दू दैनिक के पत्रकार ने भी इसी तरह की शिकायत ओवैसी और उनके समर्थकों के खिलाफ की है. मंगलवार को ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम के चुनाव के दौरान एमआइएम और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई थी.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=w3JN_JngkS8″ width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=GbkDGeMrDK8″ width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=3qAJ33BFsKA” width=”400″ height=”300″]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here