Asaduddin Owaisi AIMIM

0

 

[su_button url=”https://en.wikipedia.org/wiki/Asaduddin_Owaisi” target=”blank” background=”#0f9aee” color=”#000000″ size=”4″ center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Profile[/su_button]

 

FLOP *** (News Rating Point) 19.03.2016
इस सप्ताह पूरे देश असदुद्दीन ओवैसी के भारत माता  की जय न बोलने का बयान खबरों में छाया रहा और ओवैसी के जबरदस्त आलोचना हुई. इसमें ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल-मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत का जिक्र करते हुए कहा था कि यदि उनकी गर्दन पर चाकू रख दिया जाएगा, तो भी वह ‘भारत माता की जय’ नहीं बोलेंगे. इससे पहले आरएसएस प्रमुख ने कहा था कि नई पीढ़ी को भारत माता की जय बोलना सिखाने की आवश्यकता है. यह मामला मंगलवार को एक बार फिर उस समय गर्माया था, जब राज्यसभा सांसद और जाने-माने गीतकार जावेद अख्तर ने ओवैसी का नाम लिए बगैर कहा था कि उन्हें नहीं पता कि ‘भारत माता की जय’ कहना उनका कर्तव्य है या नहीं, पर यह उनका अधिकार है. जावेद अख्तर ने ओवैसी पर करारा हमला बोलते हुए तीन बार भारत माता की जय कहा और ओवैसी को मोहल्ले का नेता कह दिया. बडा सवाल ये है कि भारत माता की जय बोलने में दिक्कत क्या है. जावेद अख्तर ने कहा कि अगर संविधान भारत माता की जय कहने के लिए कहता तो टोपी और शेरवानी पहनने को भी नहीं कहता. बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने ‘भारत माता की जय’ बोलने को लेकर छिड़े विवाद के बीच बुधवार को कहा कि भारत में रहने वालों के लिए ‘भारत माता की जय’ बोलना राष्ट्रवाद की एकमात्र परिभाषा होनी चाहिए. अनुपम ने एक ट्वीट में कहा, ”भारतवासियों के लिए राष्ट्रवाद की एक मात्र परिभाषा ‘भारत माता की जय’ बोलना होना चाहिए.”

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=b8FhupeIHjs” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=bBJdE-ieHPI” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=bCQ1M-9B77A” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=RBQEVzFeX5Y” width=”400″ height=”300″]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here