FLOP *** (News Rating Point) 09.07.2016
आम आदमी पार्टी का एक और नेता मुसीबत में पड़ गया है. विवाद में फंसे हैं आप नेता आशीष खेतान. खेतान पर धार्मिक भावनाओं को भड़काने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है. यूथ अकाली दल ने मोहाली में आप नेता आशीष खेतान के खिलाफ शिकायत दी है. इसके मुताबिक आम आदमी पार्टी ने अपने मेनिफेस्टो में गुरू ग्रंथ साहिब की तस्वीर के साथ झाड़ू की तस्वीर लगा दी और मेनिफेस्टो की तुलना गुरू ग्रंथ साहिब से करके सिक्खों की भावनाओं को आहत किया है. कार्यकर्ताओं ने मोहाली एसएसपी के दफ्तर में जाकर शिकायत दी है. वहीं पार्टी ने इसे लेकर माफी मांगी है. पंजाब में आप नेता गुरप्रीत गुग्गी ने कहा कि ये भूल का मामला है और हम इसके लिए माफी मांगते हैं. ये सब अनजाने में हुआ.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=juFRmLQ2mUY” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=zwY-gQbmF4M” width=”400″ height=”300″]