Ashish Kumar Goel IAS Uttar Pradesh

0

(News Rating Point) 22.04.2016
शिक्षा मित्रों के मुद्दे पर डिम्पल वर्मा को हटाकर बेसिक शिक्षा सचिव बने आशीष गोयल को भी कुछ ही महीनों में हटा दिया गया. शिक्षा मित्रों के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट से स्टे मिलने के बाद उन्हें वाहवाही भी मिली थी. नवभारत टाइम्स ने लिखा कि अचानक उनको भी हटाए जाने के पीछे किताबों की छपाई के टेंडर में विवाद बताया जा रहा है. गलत ढंग से टेंडर दिए जाने की शिकायतें आई थीं. एक कंपनी विशेष के पक्ष में नरम रुख दिखाए जाने के आरोप लगे थे. इस वजह से टेंडर निरस्त करना पड़ा. इससे किताबों की छपाई भी लेट होगी. इससे समय पर बच्चों को मुफ्त किताबें मिलना भी मुश्किल होगा. दैनिक जागरण ने भी लिखा कि आशीष गोयल के तबादले के पीछे पाठ्य पुस्तकों की आपूर्ति का टेंडर बताया गया है. कहा जा रहा है कि आशीष ने उच्च स्तर पर इजाजत के बगैर टेंडर रद किया था. यह बात आला हुक्मरानों को नागवार गुजरी थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here