FLOP *** (News Rating Point) 26.08.2015
राजस्थान विधानसभा में सोमवार को कांग्रेस के एक विधायक के सेल्फी लेने की कोशिश करने पर उसे उपाध्यक्ष की कड़ी फटकार सुननी पड़ी. भाजपा विधायकों ने भी इसकी कड़ी आलोचना की. हुआ यूं कि कांग्रेस सदस्य ललित गेट और खनन घूस कांड को लेकर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से इस्तीफे की मांग को लेकर हंगामा कर रहे थे. सभी प्रतिपक्ष के विधायक वैल में पहुंचकर नारेबाजी करने लगे. इस दौरान कांग्रेस विधायक अशोक चांदना अपने मोबाइल से खुद की ऐसी सेल्फी लेने लगे, जिसमें पीछे अन्य विधायक हंगामा करते हुए दिखाई दें, लेकिन आसन पर मौजूद उपाध्यक्ष राव राजेंद्र सिंह ने नियमों का हवाला देते हुए कहा कि सदन में मोबाइल लेकर आने की अनुमति ही नहीं है.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)