HIT ** (News Rating Point) 07.11.2015
भाजपा ने बृहस्पतिवार को विवादित छवि के नेता और पूर्व सांसद व पूर्व विधायक अशोक चंदेल को भी गले लगा लिया. चंदेल पर आपराधिक मामलों में कई आरोप लग चुके हैं. यह बात दीगर है कि कुछ में उन्हें बरी किया जा चुका है. खास बात यह कि भाजपा में ही मौजूद बुंदेलखंड के राजीव शुक्ल के परिवार के कुछ सदस्यों की हत्या का आरोप इन पर लग चुका है. चंदेल भाजपा में आने से पहले सपा और बसपा में रह चुके हैं.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)