Ashutosh AAP

0

FLOP *** (News Rating Point) 25.04.2015

किसान की मौत पर पहले ये कहने कि ये अरविंद की गलती थी जो वह पेड़ पर नहीं चढ़े, फिर उसपर माफी मांगने और उसके बाद आजतक चैनल पर डिबेट के दौरान रोने के चलते आप नेता आशुतोष टीवी चैनलों, अखबारों और सोशल मीडिया पर छाये रहे.. लेकिन अपने बयान माफी मांगने और रोने के बावजूद उनकी छवि को इस सप्ताह जबरदस्त धक्का लगा है.

क्या कहा था आम आदमी पार्टी प्रवक्ता आशुतोष ने , ये अरविंद की गलती थी जो वह पेड़ पर नहीं चढ़े, उन्होंने नहीं बचाया अगली बार मैं मुख्यमंत्री जी से कहुंगा की वह जाएं और पेड़ पर चढ़ कर आत्म हत्या करने से बचाएं.
एबीपी न्यूज़
आम आदमी पार्टी (आप) की किसान रैली के दौरान आज जंतर-मंतर पर एक किसान की आत्महत्या के बाद चौतरफा आलोचना का सामना कर रहे अरविंद केजरीवाल के बचाव में आए पार्टी के वरिष्ठ नेता आशुतोष ने एक विवादास्पद बयान दे डाला . उन्होंने कहा कि अगली बार यदि कोई खुदकुशी करेगा तो वह दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल से पेड़ पर चढ़कर उसे बचाने को कहेंगे . आशुतोष ने कहा, ”यदि अरविंद ने अपना भाषण बीच में रोक दिया होता तो वहां भगदड़ जैसे हालात पैदा हो जाते. ​पंजाब केसरी
रैली के दौरान जब आशुतोष से पूछा गया कि आखिर किसान के पेड़ से झूलने पर भी केजरीवाल मूकदर्शक क्यों बन रहे, तो वह भड़क गए.
नवभारत टाइम्स
‘आप’ नेता ने कहा, ”अगली बार यदि कोई खुदकुशी की कोशिश करेगा तो मैं दिल्ली के मुख्यमंत्री से कहूंगा कि वह पेड पर चढकर उसे बचाएं.
प्रभात खबर
आशुतोष ने कहा, ”यदि अरविंद ने अपना भाषण बीच में रोक दिया होता तो वहां भगदड़ जैसे हालात पैदा हो जाते. और हमें क्यों जिम्मेदार ठहराया जा रहा है? पुलिसकर्मी क्या कर रहे थे? मुख्यमंत्री के बार-बार किए गए अनुरोध के बावजूद कोई भी पुलिसकर्मी आगे नहीं आया.”
सहारा समय
‘आप’ नेता ने कहा, ”अगली बार यदि कोई खुदकुशी की कोशिश करेगा तो मैं दिल्ली के मुख्यमंत्री से कहूंगा कि वह पेड़ पर चढ़कर उसे बचाएं.” हालांकि, बाद में आशुतोष ने अपने बयान के लिए माफी मांग ली.
जनसत्ता
आम आदमी पार्टी के नेता आशुतोष ने पार्टी की लैंड बिल विरोधी रैली में एक किसान की खुदकुशी पर बुधवार शाम अपने असंवेदनशील कॉमेंट के लिए माफी मांगी है. उन्होंने ट्विट किया, ‘मैं अपने बयान के लिए माफी चाहता हूं. मुझे इसके लिए खेद है.’
नवभारत टाइम्स
आम आदमी पार्टी नेता आशुतोष ने किसान गजेंद्र की खुदकुशी पर दिए गए अपने बयान पर माफी मांग ली. माफी मांगते हुए आशुतोष ने ट्वीट किया है कि मैं अपने बयान पर मांगता हूं.
आईबीएन-7
आजतक पर इस बात पर चर्चा हो रही थी कि क्या इस मसले पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल द्वारा माफी मांग लेना ही काफी है? चर्चा में AAP नेता आशुतोष, बीजेपी नेता संबित पात्रा, कांग्रेस की तरफ से राजीव त्यागी के अलावा गजेंद्र सिंह की बेटी मेघा भी शामिल थीं. न्यूज चैनल पर लाइव बहस के दौरान आशुतोष ने किसान की बेटी मेघा से कहा, ‘अगर आप मानती हैं कि मैं आपके पिता का हत्यारा हूं, तो आप मुझे जो भी सजा देंगी, वो मुझे स्वीकार होगी. आप कहें, तो मैं आपके पास आ जाऊं.’ इतना कहकर आशुतोष फूट-फूटकर रो पड़े. रोते-रोते आशुतोष ने कहा कि अब इस पर राजनीति बंद हो जानी चाहिए.
आजतक
आज सुबह-सुबह केजरीवाल ने माफी नामा दिया तो आप आदमी पार्टी के प्रवक्ता आशुतोष एक टीवी चैनल पर लाइव शो के दौरान फूट-फूट कर रो पड़े. किसान गजेंद्र की बेटी से बात करते हुए आशुतोष ऐसे रोए की खुद पीड़िता उन्हें ढ़ाढ़स बंधाने में लग गईं. इस तरह फुट-फुट कर रोना उनके जज्बात थे या सियासत का नया चेहरा? बहरहाल इस पर अभी बहस जारी है. लेकिन एक बहस आज सोशल मीडिया ट्विटर पर छाई हुई है, आशुतोष का इस कदर टेलिविजन शो पर रोना ट्विटर पर #AshuCries के साथ ट्रेंड कर रहा है. कुछ लोग इसे आशुतोष का नाटक बताते हुए इस पर जमकर चुटकी ले रहे हैं. ट्विटर पर लोग यहां तक कह रहे हैं कि इस बार का फिल्म फेयर बेस्ट एक्टर अवॉर्ड आशुतोष को ही मिलना चाहिए तो वहीं शंखनाद नाम के एक यूजर ने इस पूरे वाकये की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 50 शेड्स ऑफ आशुतोष.
एबीपी न्यूज़
एक न्यूज चैनल के कार्यक्रम में किसान गजेंद्र सिंह की बेटी मेघा से बात करते समय फूट-फूटकर रोने वाले आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता आशुतोष के आंसू लोगों को रास नहीं आए. ‘आशुक्राइज’ हैशटैग से यह मुद्दा दिन भर ट्विटर पर ट्रेंड करता रहा. लोगों ने घडि़याली आंसू बहाने के लिए आशुतोष की जमकर खिंचाई की. ​ पेश है चुनिंदा ट्वीट्स-

‘घडि़याली आंसू बहाने पर सभी मगरमच्छ आशुतोष के खिलाफ धरने पर बैठ गए हैं.’ -टीम इंडिया
‘टीवी पर वह एक बार भी सामने देखकर बात नहीं कर रहे थे. ऐसा तब होता है जब कोई झूठ बोलता है. तब वह आंख मिलाने से बचता है.’ -निशांत भारद्वाज
‘आशुतोष जल्द ही टीवी धारावाहिकों में सलाहकार के रूप में काम करने वाले हैं. सास-बहू को कड़ी टक्कर.’ -अरुणेश गिरि
‘बॉलीवुड में शाहरुख खान को वास्तविक प्रतिद्वंद्वी मिल गया है. कोई है जो बहुत अच्छे तरीके से आंसू बहाने का नाटक कर सकता है.’ -अपूर्वा डांगी
‘टीवी कैमरे पर आशुतोष का रोना भावनाओं का अतिरेक है. हर शख्स के भीतर एक संवेदनशील इंसान बसता है.’ -पीयूष पाण्डेय
‘लकड़ी जलकर कोयला भई, कोयला जलकर राख पर आशुतोष ऐसा जला, कोयला हुआ ना राख’ -अशोक गारेकर
‘पत्रकार से नेता और अब नेता से अभिनेता. वाह, कितनी तेजी के साथ करियर बदला.’ -चिंदानंद

दैनिक जागरण
आशुतोष के रोने को सोशल मीडिया पर ज्‍यादातर लोग घड़‍ियालू आंसू बता रहे हैं, जबकि कुछ लोग कह रहे हैं कि यह उनकी संवेदना और इसे खुले आम जाहिर करने की‍ हिम्‍मत जाहिर करती है.
दैनिक भास्कर
आम आदमी पार्टी के नेता आशुतोष खुदकुशी करने वाले किसान गजेंद्र सिंह की बेटी की बात सुनकर फूट-फूट कर रोने लगे. वह एक टीवी चैनल पर चर्चा में शामिल थे.
हिन्दुस्तान
टीवी चैनल ने गजेंद्र सिंह की मौत पर चर्चा रखी हुई थी, जिसमें उनकी बेटी मेघा‌ ‌सिंह भी मौजूद थीं.
अमर उजाला
आशुतोष ने भावुक होकर कह कि मेघा तुम मेरी बेटी हो, मैं तुम्हारा गुनहगार हूं. मैं उसे नहीं बचा पाया.
लोकतेज
चर्चा के दौरान एक सवाल के जवाब में आशुतोष ने गजेंद्र की बेटी से कहा, “अगर आप मानती हैं कि मैं आपके पिता का हत्यारा हूं, तो आप मुझे जो सजा देंगी, मुझे स्वीकार होगी. आप कहें तो मैं आपके पास आ जाऊं.”
जनसत्ता
आप के नेता आशुतोष एक समाचार चैनल के लाइव शो में बहस के दौरान फूट-फूटकर रो पड़े. आशुतोष खुदकुशी करने वाले किसान गजेंद्र सिंह की बेटी की बात सुनकर फूट-फूट कर रोने लगे महानगर टाइम्स

You’re not alone Ashutosh: From Obama to Modi, several political bigwigs have cried in public.
– First Post
Aam Aadmi Party (AAP) leader Ashutosh on Friday broke down on TV as he tried to deflect allegations of insensitivity leveled against the party after the death of a farmer during a rally attended by Delhi chief minister Arvind Kejriwal.
– Hindustan Times
Former journalist and Aam Aadmi Party leader Ashutosh on Friday broke down completely on national TV and asked for forgiveness from the daughter of the farmer who committed suicide at his party’s rally two days ago.
– Huffington Post
AAP leader Ashutosh on Friday broke down on television when deceased farmer Gajendra Singh’s daughter posed questions to him about her father’s death at a rally which the party had organised. Megha, a 17-year-old Class XII student.
– The Hindu
Ashutosh broke down as he tried to deflect allegations of insensitivity levelled against his party after the death of a farmer at an AAP rally at Jantar Mantar in Delhi on Wednesday, but quite a few users on the social media website were critical of him.
– Hindustan Times
#AshuCries: AAP Leader Ashutosh Cries on TV While Talking to Gajendra Singh’s Daughter; Twitterati Slam Him for Shedding Crocodile Tears.
– International Business Times
Journalist turned politician, Aam Aadmi Party leader Ashutosh broke down on live TV and cried vigorously while talking to Megha Singh, daughter of Gajendra Singh who committed suicide at Jantar Mantar during AAP rally on Wednesday.
– Deccan Herald

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here