Asim Ahmed AAP

0

FLOP ***** (News Rating Point) 10.10.2015
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भ्रष्टाचार के आरोप पर अपने मंत्री आसिम अहमद को हटा दिया. आसिम पर एक बिल्डर से छह लाख रुपए मांगने का आरोप है. आसिम दिल्ली सरकार में खाद्य आपूर्ति मंत्री थे और वह मटिया महल से विधायक हैं. केजरीवाल ने शुक्रवार को एक संवाददाता सम्मेलन में आसिम को मंत्री पद से हटाए जाने की घोषणा की. केजरीवाल ने कहा, ‘उनकी सरकार भ्रष्टाचार बरदाश्त नहीं करेगी. सरकार में चाहे कोई भी हो भ्रष्टाचार की शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.’ दिल्ली के सीएम ने कहा कि भ्रष्टाचार करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. केजरीवाल ने कहा, ‘हमें आसिम के खिलाफ शिकायत मिली थी. हमने इस शिकायत की जांच की और जांच के बाद हमने आसिम को कैबिनेट से हटाने का फैसला किया.’ केजरीवाल ने आसिम को मंत्री पद से हटाने के साथ ही मामले को सीबीआई के हवाले कर दिया है.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here