आईपीएस के नौकरी छोड़ बीजेपी जॉइन कर असीम अरुण चर्चा में

0

लखनऊ. इससे पहले असीम अरुण एक पुलिस अधिकारी के रूप में चर्चा में रहते थे लेकिन इस समय वह बीजेपी की सदस्यता लेने के चलते चर्चा में हैं. आईपीएस की नौकरी छोड़ने वाले असीम अरुण रविवार को बीजेपी में शामिल हो गए. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने उन्हें बीजेपी की सदस्यता दिलाई. चुनाव आयोग ने जिस दिन देश में 5 राज्यों में  विधानसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा की थी, उसी दिन पुलिस की नौकरी से वीआरएस लेने की घोषणा अरुण ने की थी.
बीजेपी में शामिल होने के बाद असीम अरुण ने कहा, ”मैं आभारी हूं कि आज मुझे भाजपा में काम करने का मौका मिल रहा है और मेरी पूरी कोशिश भी रहेगी कि मैं यहां भी अपना बेहतर करने का प्रयास करूं.” उन्होंने कहा, ”मैं मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी को भी धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने प्रदेश भर में कानून का एक बेहतर माहौल तैयार किया और पुलिस अधिकारियों को या सभी को पूरी ईमानदारी से काम करने की प्ररेणा दी.” उन्होंने कहा, ”मैं पूरी ईमानदारी से आपको बता सकता हूं कि पिछले पांच सालों में पुलिस के लिए बिना किसी दबाव के काम करने का इससे बेहतर अवसर कभी नहीं रहा.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here