एनआरपी डेस्क
लखनऊ। प्रयागराज में भव्य महाकुंभ का आयोजन चल रहा है। देश-दुनिया से तमाम साधु और संत और कलपवासी संगम किनारे पहुंच चुके हैं। अब तक 13 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं। महाकुंभ का नजारा देखते ही बन रहा है। इसी बीच नासा अंतरिक्ष यात्री डॉन पेटिट ने ISS से ली गई खूबसूरत तस्वीर साझा की है। पेटिट ISS से ली गई अनोखी तस्वीर में प्रकाश से भरी संगमनगरी नजर आ रही है। इस ट्वीट के साथ ही पूरी दुनिया में कुंभ की चर्चा बढ़ गयी है। उल्लेखनीय है कि यूपी सरकार लंबे समय से कुंभ की तैयारी कर रही थी। खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस पर नज़र बनाए हुए थे। लगातार प्रयागराज का दौरा कर रहे थे।