Atal Bihari Vajpayee BJP

0

HIT ***** (News Rating Point) 28.03.2015
हमने निर्णय लिया था कि​ रेटिंग्स में राष्ट्रपति, राज्यपाल को शामिल नहीं करेंगे. साथ ही यह भी निर्णय लिया था कि इस रेटिंग में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को भी शामिल नहीं करेंगे क्योंकि उन्होंने सक्रिय राजनीति से संन्यास ले लिया है.लेकिन अब जब उन्हें भारत रत्न दिया गया है. ऐसे में सवाल यह उठाता है कि देश की राजनीति में आज की तारीख में सबसे बड़ा नाम कौन है और सबसे ज़्यादा चर्चा लोग किसकी कर रहे हैं. जवाब भी साफ़ है अटल बिहारी वाजपेयी की. इसलिए हमारे लिए हिट रेटिंग के सर्वोच्च शिखर पर अटल बिहारी वाजपेयी को लेने की मजबूरी है. साथ ही यह भी मजबूरी है कि वर्गीकरण के हिसाब से हिट फाइव स्टार्स से ज्यादा का विकल्प हमारे पास नहीं है और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी का स्थान इतना ऊंचा है कि उसके लिए श्रेणी निर्धारित करना आसान नहीं है.​

भारतीय राजनीति के अजातशत्रु पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को शुक्रवार को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से नवाजा गया। परंपरा को तोड़ते हुए पहली बार राष्ट्रपति ने घर जाकर किसी को यह सम्मान दिया। इस गौरवशाली क्षण का गवाह बनने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी पूरी कैबिनेट के साथ मौजूद थे।
अमर उजाला
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अपनी प्रसन्नता का इजहार करते हुए कहा है कि वह करोड़ों देशवासियों के साथ इस खुशी में शरीक हैं। पूर्व पीएम को राजनीति का स्टेट्समैन करार देते हुए सोनिया ने वाजपेयी को लिखे निजी खत में कहा है कि भारत रत्न उनके जीवन भर की राजनीतिक कुशलता और राष्ट्रीय हितों के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक है। उनकी बड़ी सोच, देशभक्ति और साफगोई ने राजनीति से जुड़े लोगों और जनता के दिलों पर राज किया है।
अमर उजाला
विरोधियों सहित पूरे राजनीतिक क्षितिज में सम्मान पाने वाले करिश्माई नेता, ओजस्वी वक्ता, प्रखर कवि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को आज देश के शीर्ष नागरिक सम्मान भारत रत्न से विभूषित किया गया.
प्रभात खबर
91 वर्षीय अटलजी गंभीर रूप से बीमार हैं, इसलिए राष्ट्रपति ने प्रोटोकॉल तोड़कर उन्हें दिल्ली के कृष्ण मेनन मार्ग स्थित उनके निवास पर जाकर यह सम्मान सौंपा।
दैनिक जागरण
इस भव्य समारोह में शामिल होने के लिए भारतीय जनता पार्टी सहित कई पार्टियों के दिग्गज नेता पहुंचे थे। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने प्रोटोकोल को एक तरफ कर इन दिनों अस्वस्थ चल रहे वाजपेयी के यहां कृष्ण मेनन मार्ग स्थित निवास पर खुद जाकर उन्हें इस पुरस्कार से नवाज़ा।
ज़ी न्यूज़
वाजपेयी पहले गैर कांग्रेसी प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने पांच सालों का कार्यकाल सफलतापूर्वक पूरा किया. लोकतंत्र के सजग प्रहरी अटल बिहारी वाजपेयी ने सन 1997 में प्रधानमंत्री के रूप में देश की बागडोर संभाली.
एबीपी न्यूज़
करिश्माई नेता, ओजस्वी वक्ता, प्रखर कवि और विरोधियों में भी सम्मान के पात्र रहे राजनेता एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को शुक्रवार को देश के शीर्ष नागरिक पुरस्कार भारत रत्न से सम्मानित किया गया।
हिंदुस्तान
बीजेपी नेता मुरली मनोहर जोशी ने कहा कि प्रोटोकॉल को दरकिनार कर राष्ट्रपति द्वारा वाजपेयी के कृष्ण मेनन मार्ग स्थित उनके घर जाकर उन्हें पदक देना उत्तम कदम है, क्योंकि प्रधानमंत्री अस्वस्थ हैं. बिहार के मुख्यमंत्री व जडीयू के नेता नीतीश कुमार ने कहा कि वाजपेयी (90) को भारत रत्न देने के कदम का वह स्वागत करते हैं.
आजतक
1998 से 2004 तक देश के प्रधानमंत्री रहे वाजपेयी बीमारी के चलते काफी समय से सार्वजनिक जीवन से दूर हैं। इस ऐतिहासिक मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी व अन्य नेता भी मौजूद थे।
नवभारत टाइम्स
करिश्माई नेता, ओजस्वी वक्ता, प्रखर कवि और विरोधियों में भी सम्मान के पात्र रहे राजनेता एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को आज देश के शीर्ष नागरिक पुरस्कार भारत रत्न से सम्मानित किया गया।
एनडीटीवी
“I thank the President for personally conferring the Bharat Ratna to Shri Atal Bihari Vajpayee,” said Prime Minister Narendra Modi, who was present at Mr Vajpayee’s residence in Delhi for the occasion,
– NDTV
Vajpayee was at Mookerjee’s side when he went on a fast-unto-death in Kashmir in 1953, to protest against the system of carrying a permit for entering the state and the “inferior” treatment of Indian citizens visiting Kashmir,
– The Times of India
Veteran Parliamentarian and former Prime Minister Atal Bihari Vajpayee, founder member of BJP who is held in high esteem across the political spectrum, was on Friday conferred with Bharat Ratna,
– Daily News & Analysis
“Atal Bihari Vajpayee is a statesman known for a subtle sharpness that engages, attracts and brings many together.” The opening line of the Bharat Ratna citation could not have been truer of the elegant ceremony that saw leaders cutting across party lines coming together to greet the former Prime Minister, as the country’s topmost civilian honour was conferred on him.
– The Economic Times
Veteran Parliamentarian and former Prime Minister Atal Bihari Vajpayee, founder member of Bharatiya Janata Party (BJP), today received the Bharat Ratna, the country’s highest civilian award.
– Financial Express
अटल हो गया भारत रत्न
दैनिक भास्कर
In a departure from protocol, Mukherjee drove to Vajpayee’s residence at Krishna Memon marg in Lutyens’ Delhi and presented to the ailing BJP leader the prestigious award, the country’s highest civilian honour
– Hindu Business Line
Former prime minister of India, Atal Bihari Vajpayee, who conferred with India’s highest civilian award–Bharat Ratna, will received the award today at his residence.
– The New Indian Express
Home Minister Rajnath Singh on Friday described former Prime Minister Atal Bihari Vajpayee as an international icon who is respected and loved by one and all.
– The Hindu
President Pranab Mukherjee conferring the Bharat Ratna on former Prime Minister Atal Bihari Vajpayee.
– The Asian Age
अटलजी को समर्पण ने शिखर तक पहुंचाया
हिन्दुस्तान
करिश्माई नेता, ओजस्वी वक्ता, प्रखर कवि और विरोधियों में भी सम्मान के पात्र रहे राजनेता एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को शुक्रवार को देश के शीर्ष नागरिक पुरस्कार भारत रत्न से सम्मानित किया गया. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने प्रोटोकोल को एक तरफ कर इन दिनों अस्वस्थ चल रहे वाजपेयी के यहां कृष्ण मेनन मार्ग स्थित निवास पर खुद जाकर उन्हें इस पुरस्कार से नवाजा.
हिंदुस्तान
राष्ट्रपति प्रणब मुख्रर्जी ने शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को भारत रत्न से सम्मानित किया. प्रणब मुखर्जी ने देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान को उनके घर पर जाकर प्रदान किया.
जी न्यूज़
करिश्माई नेता, ओजस्वी वक्ता, प्रखर कवि और विरोधियों में भी सम्मान के पात्र रहे राजनेता एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को आज देश के शीर्ष नागरिक पुरस्कार भारत रत्न से सम्मानित किया गया.
एनडीटीवी
खराब स्वास्थ होने के कारण राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी प्रोटोकॉल तोड़कर वाजपेयी के घर जाकर ही उन्हें इस सम्मान से सम्मानित किया. इस मौके पर वाजपेयी के घर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर, मुरली मनोहर जोशी और अन्य गणमान्य लोगों के मौजूद थे.
आईबीएन-7

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here