FLOP ** (News Rating Point) 07.11.2015
अखिलेश यादव की नयी कैबिनेट में अवधेश प्रसाद को अपेक्षाकृत कम महत्व का विभाग मिला है. अख़बारों ने लिखा कि अवधेश प्रसाद की समाज कल्याण विभाग और क्षेत्र में ढीली पकड़ भारी पड़ी है. मुख्यमंत्री के निर्देशों के बावजूद विभागीय योजनाओं को ऑनलाइन किए जाने में उन्होंने खास रुचि नहीं दिखाई थी. उन्हें पंचायत चुनाव में करारा झटका लगा था. वे अपनी पत्नी और बेटे को चुनाव नहीं जिता सके थे. उनसे समाज कल्याण विभाग लेकर होमगार्ड्स जैसा कम महत्व वाला विभाग दिया गया है.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)