FLOP **** (News Rating Point) 24.10.2015
लगता है कि जब आज़म खां हैं तो समाजवादी पार्टी को विपक्ष की जरूरत ही नहीं है. अब उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री आजम खां ने दुराचार की घटनाओं के लिए मोबाइल फोन को जिम्मेदार ठहराया है. इसी सप्ताह उन्होंने यह भी कहा था कि पूर्व सांसद अमर सिंह उनकी हत्या करवा सकते हैं. शुक्रवार को उन्होंने कहा कि दुराचार के सिलसिले में बिल्कुल ठीक है सजा दो. जितनी सख्त सजा हो कम है लेकिन ये भी तो सोचे कि ढाई साल की बच्ची के बलात्कार के पीछे का सच क्या है? सच मोबाइल है. पत्रकारों से आजम खां ने कहा कि इसके (मोबाइल) अंदर जो देखने को मिलता है बगैर पैसे के. छोटी उम्र के बच्चे इसमें गंदी चीजें देखते हैं. हमारी जानकारी में तो ये आया है कि इसमें चाइल्ड पोर्न फिल्में भी भरी जाती हैं. इसी को देखकर नौजवान पीढ़ी से पाप हो रहा है. इससे पहले आजम खां पूर्व सांसद अमर सिंह पर हत्या की साजिश का आरोप लगाने की वजह से चर्चा में आये. आज़म खान ने अमर सिंह से अपनी जान का खतरा जता दिया. आजम के तेवरों से लग रहा है कि वे समाजवादी पार्टी में अमर सिंह की एंट्री की अटकलों से आशंकित हैं. आजम खां और अमर सिंह के तल्खी भरे रिश्ते जगजाहिर हैं. दोनों एक-दूसरे को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखवा चुके हैं. दरअसल राजधानी लखनऊ में मेदांता अस्पताल के शिलान्यास समारोह में मुख्यमंत्री और सपा मुखिया के साथ अमर सिंह मंच पर थे. अमर सिंह की सपा में वापसी की अटकलों को आजम के हमले का सबब माना जा रहा है. हत्या की साजिश रचने के लिए उन्होंने अमर सिंह के साथ ही मुजफ्फरनगर दंगों के आरोपी और दादरी कांड को लेकर चर्चा में आए भाजपा विधायक संगीत सोम का भी नाम लिया.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)