Azam Khan Samajwadi Party

0

FLOP * (News Rating Point) 14.11.2015
आमतौर पर अपने विवादित बयानों के जरिये चर्चा में बने रहने वाले आज़म खां इस सप्ताह बिना बयान के चर्चा में आ गए. इस मंगलवार हुआ यूं कि सियासी हलकों व मीडिया में यह चर्चा रही कि सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव से मुलाकात के बाद अखिलेश सरकार के वरिष्ठ मंत्री मो. आजम खां ने इस्तीफा दे दिया. हालांकि देर रात रामपुर पहुंचे आजम ने रात में इसका खंडन कर दिया. मंगलवार सुबह आजम ने मुलायम सिंह यादव से एक घंटे की मुलाकात की. इस दौरान मुलायम को एक पर्ची देकर जब वे रामपुर जाने वाली जनता एक्सप्रेस में सवार हो लिए तो सत्ता के गलियारों में उनके त्यागपत्र की अटकलें शुरू हो गईं. थोड़ी ही देर में ये अटकलें सोशल मीडिया पर छा गईं. इस्तीफे की चर्चा इसलिए भी जोर पकड़ती गई क्योंकि ट्रेन में बैठने के बाद रामपुर तक उनका फोन ऑफ था. रात 10.30 बजे रामपुर स्टेशन पर उतरे तो मीडिया ने घेर लिया. पर, आजम ने चुप्पी नहीं तोड़ी और घर के लिए रवाना हो गए. मीडिया ने पीछा नहीं छोड़ा. काफी प्रयासों के बाद अपने घर पर सिर्फ इतना बोले, ‘जो कुछ चैनलों पर चल रहा, वैसी कोई बात नहीं है. मैंने कोई इस्तीफा नहीं दिया है.’ मंत्रिमंडल के पुनर्गठन से नाराजगी के बारे में सवाल पर कहा, ‘बाद में बात करेंगे.’ इन खबरों के बहाने मीडिया में आंकलन होने लगा कि आज़म का कद घटा है और सपा में अमर सिंह को पार्टी के बाहर रहते हुए भी तवज्जो दी जा रही है.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here