Azam Khan Samajwadi Party

0

FLOP * (News Rating Point) 12.12.2015
अक्सर अपने विवादित बयानों के लिए पहचाने जाने वाले समाजवादी पार्टी नेता इस सप्ताह भी अपनी टिप्पणी एक चलते चर्चा में रहे. दरअसल एबीपी न्यूज़ के प्रेस कांफ्रेंस कार्यक्रम में आज़म खां ने कहा कि बाबरी मस्जिद शहीद होने की वजह से ही देश ने आरडीएक्स देखा. ​अगर बाबरी मस्जिद शहीद नहीं होती तो मुंबई में बम विस्फोट नहीं होते. इस बयान पर आज़म की जबरदस्त आलोचना हुई. पेरिस हमले और बाबरी ढांचे पर आजम की टिप्पणी का हवाला देते हुए शिवसेना ने आरोप लगाया कि सपा नेता आतंकी दाऊद इब्राहिम से कहीं ज्यादा खतरनाक हैं. पार्टी ने खान को एआईएमआईएम के प्रमुख असादुद्दीन ओवैसी से सबक सीखने की नसीहत दी, जिनके बारे में शिवसेना का कहना है कि उन्होंने देश के हित के खिलाफ कभी नहीं बोला. पार्टी ने अपने मुखपत्र ‘सामना’ में लिखे एक संपादकीय में कहा आज़म के भाषण का मतलब है कि उन्होंने मुंबई बम विस्फोटों का समर्थन किया. यहां तक कि पेरिस में हमले के समय भी खान ने यह कहते हुए आतंकियों का समर्थन किया कि यह सीरिया में यूरोपीय देशों की कार्रवाई का नतीजा है. इसमें आगे कहा गया है, यदि हमारे देश में ही ऐसे सांप-बिच्छू हों तो हमें बाहरी दुश्मनों की जरूरत नहीं है.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here