[su_button url=”http://newsratingpoint.com/mohammad-azam-khan-samajwadi-party-up-rampur/” target=”blank” background=”#0f9aee” color=”#000000″ size=”4″ center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Profile[/su_button]
FLOP ** (News Rating Point) 13.02.2016
यूपी के नगर विकास मंत्री आजम खान इस सप्ताह अपने सनसनीखेज बयान की वजह से चर्चा में रहे. उन्होंने दावा किया है कि पाकिस्तान दौरे में पीएम मोदी मोस्ट वांटेड अपराधी दाऊद इब्राहिम से भी मिले थे. उन्होंने कहा कि बादशाह कहें तो प्रमाण के रूप में फोटोग्राफ भी दिखा सकता हूं. नवाज शरीफ के यहां उनकी मां से मुलाकात के दौरान अडानी और जिंदल भी मौजूद थे. आजम खां अपनी इस टिप्पणी की वजह से घिर गए. केंद्र सरकार की तरफ से इस आरोप को बेबुनियाद बताया गया कि मोदी ने अपनी लाहौर यात्रा के दौरान अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से मुलाकात की थी. भाजपा ने ऐसी टिप्पणी को लेकर आजम खां की बर्खास्तगी की मांग की. जबकि सपा प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने कहा खां के बयान से पार्टी का कोई लेना देना नहीं है. उन्होंने कहा, ” यह उनका व्यक्तिगत बयान था और पार्टी का इससे कोई सरोकार नहीं है. यहाँ तक कि एक कांग्रेस प्रवक्ता ने भी इस बयान को महत्वहीन बताया और कहा कि इस बात पर भरोसा नहीं किया जा सकता.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=tUw90rjn8Cc” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=r6GG0cql4Fc” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=I9yzrEQqId0″ width=”400″ height=”300″]