Azam Khan Samajwadi Party

0

[su_button url=”http://newsratingpoint.com/mohammad-azam-khan-samajwadi-party-up-rampur/” target=”blank” background=”#0f9aee” color=”#000000″ size=”4″ center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Profile[/su_button]

FLOP * (News Rating Point) 30.04.2016
उत्तर प्रदेश के संसदीय कार्य और नगर विकास मंत्री आजम खां अपने ऊपर लगे आरोपों की वजह से चर्चा में रहे. राजभवन की कार्यशैली पर आजम की टिप्पणी से उठा विवाद सुलझा भी नहीं है कि उन पर जौहर विश्वविद्यालय ट्रस्ट में शिक्षा के नाम पर काला धन एकत्र करने समेत 13 गंभीर इल्जामों की जांच कराने के लिए राज्यपाल राम नाईक ने इस सप्ताह मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को पत्र लिख दिया है.19 अप्रैल को रामपुर के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अब्दुल सलाम व कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के संयोजक फैसल खान ‘लाला’ ने राज्यपाल को दो अलग-अलग ज्ञापन सौंपे थे. इनमें जौहर विश्वविद्यालय को प्राइवेट फैक्ट्री बनाने और इसके लिए देश-विदेश से करोड़ों रुपये एकत्रित करने का इल्जाम लगाया गया है. शिकायतकर्ता ने आजम की संपत्तियों का जिक्र करते हुए उसकी जांच की मांग की थी. यह भी इल्जाम लगाया गया है कि रामपुर पब्लिक स्कूल, सरकारी भवन की जमीन पर चल रहा है, जबकि यह निजी संस्था है. सलाम ने आजम पर खासतौर से 13 इल्जाम लगाए हैं और यह भी कहा है कि उन्होंने खुद भी जौहर विवि को दान दिया है, मगर अब उसका निजी स्वार्थ के लिए इस्तेमाल हो रहा है. फैसल का यह भी इल्जाम है कि मंत्री के इशारे पर प्रशासन ने रामपुर की एक फैक्ट्री में आग लगवा दी और डूंगरपुर यतीमखाना बस्ती तुड़वा दी.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=bwvwxevskLE” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=G8ZBQFOfTz8″ width=”400″ height=”300″]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here