Azam Khan Samajwadi Party

0

[su_button url=”http://newsratingpoint.com/mohammad-azam-khan-samajwadi-party-up-rampur/” target=”blank” background=”#0f9aee” color=”#000000″ size=”4″ center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Profile[/su_button]

HIT 1/2* (News Rating Point) 14.05.2016
यूपी के नगर विकास, अल्पसंख्यक कल्याण और संसदीय कार्य मंत्री आजम खां कैबिनेट मीटिंग में अपनी ही सरकार के बड़े अफसरों से नाराज होने और फिर मुख्यमंत्री से आश्वासन मिलने की वजह से चर्चा में रहे. उन्होंने यह नाराजगी बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और कैबिनेट में मौजूद सभी मंत्रियों के सामने जाहिर की. शुक्रवार को हिंदुस्तान में गोलेश स्वामी ने लिखा कि आजम खां के कैबिनेट में इस तरह की नाराजगी के तेवर देखकर बैठक में मौजूद सारे मंत्री सकपका गए. आजम ने कहा कि उनका इस सरकार में कोई काम नहीं हो रहा है. वित्त विभाग उनकी फाइलें रोक लेता है. ऐसी स्थिति में कामकाज कैसे होगा. वे कैसे काम करेंगे? उनकी खास नाराजगी इस बात को लेकर थी कि नगर विकास विभाग में सैकड़ों पदों पर की जाने वाली भर्तियां यूपी राज्य अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के हवाले कर दी गईं. इस फैसले से वे इतना खफा हुए कि कैबिनेट में कहने लगे कि मेरे मंत्री होने से क्या फायदा कि अपने विभाग की भर्तियां तक नहीं कर सकता ? बहरहाल, मुख्यमंत्री ने उनकी नाराजगी को गंभीरता से लिया और उन्हें शांत करते हुए उनके हक में फैसले लेने की बात कही. मुख्यमंत्री ने आजम से कहा कि आप नाराज न होइए, नगर विकास विभाग की भर्ती आप ही करोगे, अधीनस्थ सेवा चयन आयोग नहीं. सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री के इस भरोसे के बाद आजम की नाराजगी शांत हो गई, वहीं ऊपर के निर्देशों पर शासन और नगर विकास विभाग के बड़े अधिकारी आजम के हक में फैसले लेने लिए गुरुवार को देर रात तक सक्रिय रहे.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here