Azam Khan Samajwadi Party

0

FLOP ** (News Rating Point) 28.02.2014​
इस सप्ताह भी आजम खां अपने अंदाज़ की वजह से चर्चा में रहे. आज़म खां ने राष्ट्रपति से राज्यपाल राम नाइक की शिकायत की. 24 फरवरी को अमर उजाला ने छापा- यूपी के कैबिनेट मंत्री आजम खां ने सोमवार को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात कर राज्यपाल राम नाईक की शिकायत की. आजम ने मुखर्जी से कहा कि वह राज्यपाल के विवादित बयानों का संज्ञान लें और इस मामले का हल निकालने की कोशिश करें. आजम ने कहा है कि सरकार की ओर से जौहर शोध संस्थान को दी गई इमारत पर राज्यपाल ने ऐतराज जताया है. उन्होंने राष्ट्रपति से कहा कि इस तरह के बयान उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं आते. हम उम्मीद करते है कि राष्ट्रपति इस बारे में एक मजबूत फैसला सुनाकर देश में संविधान की मर्यादा, कानून की अहमियत और राज्यपाल पद की महान गरिमा का संदेश देेंगे.
हिन्दुस्तान की हेडिंग थी- आज़म ने प्रणब से की नाइक की शिकायत. दैनिक जागरण ने 27 फरवरी को लिखा- लोकायुक्त के यहां अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री आजम खां के खिलाफ पद के दुरुपयोग शिकायत दाखिल करने वाली सामाजिक कार्यकर्ता नूतन ठाकुर ने आइएएस अधिकारी देवेश चतुर्वेदी का शपथ पत्र देने में असमर्थता जता दी है. अलबत्ता, उन्होंने यह जरूर कहा है कि शिकायत मंत्री और अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारियों के खिलाफ है, ऐसे में लोकायुक्त शिकायत की जांच कर सकते हैं. इस पर अब लोकायुक्त न्यायमूर्ति एनके मेहरोत्र ने शिकायतकर्ता को दूसरी नोटिस भेजी है, जिसमें कहा गया है जिन लोगों का बतौर गवाह जिक्र किया गया है, उनका शपथ पत्र दाखिल करें और शिकायत से जुड़े दस्तावेज भी उपलब्ध कराएं ताकि जांच बढ़ सके. रामपुर स्थित जौहर शोध संस्थान की जमीन मौलाना मोहम्मद जौहर ट्रस्ट को लीज पर देने के मामले में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री आजम खां के खिलाफ नूतन ठाकुर ने शिकायत दाखिल की थी जिसमें तत्कालीन प्रमुख सचिव अल्पसंख्यक कल्याण देवेश चतुर्वेदी द्वारा पत्रवली पर आपत्ति करने का उल्लेख किया गया था. हिंदुस्तान ने लिखा- हाईकोर्ट ने एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए कैबिनेट मंत्री आज़म खां से स्पष्टीकरण माँगा है. वकील अशोक पाण्डेय ने हाईकोर्ट में यह याचिका दायर की थी. उनका कहना है कि आज़म खां एक ही साथ मंत्री पद और जौहर विश्वविद्यालय के कुलपति पद का लाभ उठा रहे हैं. नवभारत टाइम्स ने भी यह खबर लखनऊ में पेज एक पर छापी- दो पदों पर आज़म से जवाब तलब. इसके अलावा यह खबर दैनिक जागरण, आईनेक्स्ट, प्रभात खबर, न्यूज़ ट्रैक, पर्दाफ़ाश, लोकतेज, एबीपी न्यूज़ समेत तमाम जगह रहीं. इंडियन एक्सप्रेस पर भी एक खबर चर्चा में रही- An alleged assault of a municipal board official in Rampur district’s Milak area and his subsequent arrest has taken a political hue with Congress and Bajrang Dal accusing the local Samajwadi Party MLA and Cabinet minister Azam Khan of misusing power to harass those who refuse to do their bidding

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here