Azam Khan Samajwadi Party

0

HIT * (News Rating Point) 04.04.2015

आज़म खां सियासत में अपनी अलहदा अदा और विवादित बयानों के लिए पहचाने जाते हैं. इस सप्ताह भी वह अपने अंदाज़ के चलते चर्चा में रहे और हिट रेटिंग में जगह बनाने में कामयाब रहे. उत्तर प्रदेश में विधानमंडल सत्र के आखिरी दिन उन्होंने भाजपा विधायकों समेत सभी विधायकों को तोहफे के रूप में एक बैग में झाड़ू, पेन और एक खत भेजा. साथ ही उन्होंने नरसिम्हा राव का स्मारक बनाने के केंद्र सरकार के निर्णय की आलोचना की. इसके साथ ही अमर सिंह के बयान कि उनका आज़म खां से कोई मतभेद नहीं है, लोगों को चौंका दिया.

संसदीय कार्यमंत्री आजम खां का विधायकों, मंत्रियों को दिया गया गिफ्ट सियासी हलकों में चर्चा में है. विधानमंडल सत्र के आखिरी दिन उन्होंने सभी विधायकों को तोहफे के रूप में एक शानदार बैग, झाड़ू, पेन और एक खत भेजा है. झाड़ू के साथ दिए गए इस तोहफे का सियासी लोग अलग-अलग मायने निकाल रहे हैं. विधानमंडल सत्र के आखिरी दिन 26 मार्च को आजम की तरफ से विधायकों को गिफ्ट के रूप में एक बैग दिया गया. कुछ को यह बैग 27 व 28 मार्च को मिला. विधायकों ने बैग खोला तो चौंक गए. यह स्वाभाविक भी था क्योंकि अमेरिकन टूरिस्टर स्ट्रॉली बैग में तोहफे के रूप में झाड़ू, पेन और आजम की एक चिट्ठी जो मिली.

अमर उजाला

UP minister Azam Khan, known for his frequent barbs against the Prime Minister, surprised MLAs from all parties with unusual ‘gifts’ of a broom and a pen along with a letter asking them to decide which among the two can take on the evils in the society.
– The Times of India
UP minister Azam Khan, who has been taunting Prime Minister Narendra Modi by repeatedly stating ‘badshah jhootha nahi ho sakta’ (the king can’t be a liar) in all his public speeches, found yet another way to target Modi. This time, he made news by sending brooms packed in briefcases as gifts to all MLAs, including those from the BJP in UP. Along with a broom, Khan’s gift includes a pen and a letter. “It’s for you to decide which of the two would help more. It would also help reiterate the thought that you cannot treat the society only through plain slogans.”

​​- Hindustan Times

आज़म से बैर नहीं, रामगोपाल से मतभेद: अमर
हिंदुस्तान
पूर्व सांसद और आरएलडी नेता अमर सिंह ने सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मो. आजम खां से अपने मतभेद होने से इंकार किया है. उन्होंने साफ कहा कि आजम से उनका कोई बैर नहीं है, समाजवादी पार्टी में मेरा मतभेद सिर्फ प्रो.राम गोपाल यादव से है.
नवभारत टाइम्स​
​कभी आजम के कट्टर सियासी दुश्मन माने जाने वाले पूर्व सांसद अमर सिंह अब उनके प्रति नरम दिख रहे हैं लेकिन सपा महासचिव राम गोपाल यादव के प्रति उनकी तुर्सी अब भी बरकरार है. अमर सिंह ने यहां शनिवार को अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि आजम खां से अब उनके कोई मतभेद नहीं हैं.
दैनिक जागरण

​Criticising NDA government’s move to erect a memorial for late Prime Minister P V Narasimha Rao, SP leader Azam Khan said that the Centre carries an “inclination” to accord honour to those “involved in Babri Masjid demolition”.The Union government’s resolve to erect a memorial for late Prime Minister P V Narasimha Rao is an indication that the government headed by Narendra Modi carries an inclination to accord honour to a person who was involved in the conspiracy to demolish Babri Masjid, he told media persons on Wednesday.
– The Indian Express

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here