Azam Khan Samajwadi Party

0

FLOP ** (News Rating Point) 11.04.2015

पहले की तरह ही इस सप्ताह भी उत्तर प्रदेश सरकार के बड़े मंत्री आज़म खां अपने बयानों की वजह से ही चर्चा में रहे. इस सप्ताह उनकी तुनकमिजाजी भी चर्चा में रही. नरेन्द्र मोदी पर उन्होंने बादशाह कहकर हमला बोला तो मायावती को गुंडी तक कह डाला.
बादशाह झूठ नहीं बोला करते और अगर वे झूठ बोलते हैं तो बादशाह नहीं होते. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए यह बात प्रदेश के नगर विकास मंत्री आजम खां ने शनिवार को कही. उन्होंने कहा कि बदशाह ने गरीबों को सपने दिखाए थे कि 100 दिनों में प्रत्येक व्यक्ति के खाते में 20 लाख रुपये जमा करा कर हर परिवार को करोड़पति बना देंगे. उन्होंने कहा कि बादशाह ने जनता को ठग कर बादशाहत हासिल की है. उन्होंने कहा कि बादशाह को किसानों की तकलीफ की कोई चिंता नहीं है. उन्हें तो इस बात की चिंता है कि आजम खां की कौन सी भैंस मिल गई. उन्हें लगता है कि आजम खां भैंसो का मालिक कैसे बन गया, उसे तो चरवाहा होना चाहिए था.
नवभारत टाइम्स
संसदीय कार्य एवं नगर विकास मंत्री आजम खां रविवार को मथुरा के गोवर्धन कस्बे स्थित जतीपुरा मार्ग पर शंकराचार्य अधोक्षजानंद देवतीर्थ के यहां गौशाला का उद्‌घाटन करने पहुंचे थे. उन्होंने गोवर्धन गौशाला एवं ब्रज यात्री निवास के लिये 50 लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की. लव जेहाद को लेकर बीजेपी पर सीधा निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि मानवता की रक्षा और दूसरों की जिंदगी के लिए मर जाना अगर जेहाद है, तो मैं भी इसका समर्थन करता हूं. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ को अपने शपथ ग्रहण समारोह में पाक की चीनी मिलों से चीनी खरीदने का पैक्ट करने के लिए बुलाया था. मोदी पर हमला करते हुए आजम ने पीएम को देश को ठगने वाला बादशाह और बसपा को देश की सबसे बड़ी अराजक पार्टी बताया.
नवभारत टाइम्स
न मेरा है न तेरा है ये हिंदुस्तान सबका है, न समझी गई बात तो नुकसान सबका है…. इन पंक्तियों के साथ प्रदेश के कबीना मंत्री मोहम्मद आजम खां ने बात शुरू की. कुछ देर तक तालियां थमने का इंतजार किया फिर बोले कि यह महफिल इतिहास बनेगी. हम तो नहीं होंगे लेकिन इस शिलान्यास को आने वाली नस्लें इतिहास के पन्नों में पढ़ेंगी. धर्म कभी नफरत नहीं सिखाता है, वह मजहब नहीं हो सकता जो इंसान को इंसान से टकराना सिखाता है.प्रदेश के कबीना मंत्री गोवर्धन-राधाकुंड परिक्रमा मार्ग में गोवर्धन गोशाला और नि:शुल्क यात्री निवास के शिलान्यास समारोह को संबोधित कर रहे थे. आजम खां ने कहा कि गोश्त का कारोबार करने वाले वे लोग हैं, जिनका धर्म इस्लाम नहीं है.
अमर उजाला
कुरैशी समाज ने कहा है कि आजम खां ने यह बयान देकर कुरैशी समाज का अपमान किया है. इस पर वे माफी मागें. समाज ने मुख्यमंत्री से भी मांग की है कि वे आजम खां को मंत्री पद से हटाएं. अलकुरैश वेलफेयर सोसाइटी की सोमवार को अलीगढ़ के खाईडोरा कार्यालय में हुई बैठक में पदाधिकारियों ने कहा कि आजम के बयान से कुरैशी समाज को ठेस पहुंची है. उसके लिए वे समाज से माफी मांगें.
दैनिक जागरण
गोवर्धन में गोशाला का उद्घाटन करने पहुंचे यूपी के कैबिनेट मिनिस्टर आजम खां ने रविवार को देश में मुस्लिमों के साथ भेदभाव का आरोप लगाते हुए कहा कि हम धोती और लाठी वाले महात्मा गांधी की बातों पर विश्वास करके भारत में रुके थे, फिर भी हमें गद्दार कहा जाता है.
लोकतेज
आजम ने कहा कि गरीबों के जज्बात से खेलने वाला बादशाह नहीं हो सकता. उन्होंने कहा कि बादशाह करोड़ों रुपए का सूट पहनते हैं. तौहीन की बात है कि उनके कपड़े नीलाम हो गए. नीलाम करने से बेहतर था उन्होंने अपना वो कीमती सूट किसी गरीब को दिया होता अथवा मुझे दे देते, मैं पहन लेता. मैं भी बेहद गरीब हूं.
देशबंधु
हाथरस : विवादित बयानों के लिए चर्चित नगर विकास मंत्री आजम खां की यहां तुर्क मिजाजी देखने को मिली. उन्हें दोपहर 1.15 बजे आना था, मगर शाम 7.15 बजे आए. इन छह घंटों के दौरान सपा नेता व कार्यकर्ताओं के साथ आम जनता भी दिल थामकर उनका इंतजार करती रही. अंत में भी उन्हें मायूसी ही हाथ लगी. आजम खां को सभा स्थल से मात्र पचास कदम पहले भीड़ का धक्का क्या लगा वे ऐसे उखड़े कि वहीं से लौट लिए.
दैनिक जागरण
अपने तेवरों के लिए मशहूर उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री आजम खां की हाथरस में तुनक मिजाजी देखने को मिली. उन्हें दोपहर 1.15 बजे आना था, मगर शाम 7.15 बजे आए. इन छह घंटों के दौरान सपा नेता व कार्यकर्ताओं के साथ आम जनता भी दिल थामकर उनका इंतजार करती रही. अंत में भी उन्हें मायूसी ही हाथ लगी. आजम खां को सभा स्थल से मात्र पचास कदम पहले भीड़ का धक्का क्या लगा वे ऐसे उखड़े कि वहीं से लौट लिए.
पर्दाफ़ाश
उत्साहित कार्यकर्ता नारेबाजी करने लगे और धक्का-मुक्की हो गई. उनके साथ चल रहे पार्टी के राज्यसभा सदस्य मुनव्वर सलीम इसकी चपेट में आकर लड़खड़ाकर गिर पड़े. इससे खफा आजम कार्यक्रम स्थल के पास पहुंचकर भी ईदगाह सड़क का लोकार्पण किए बगैर लौट गए.
नई दुनिया
Welcoming the merger of Janata Parivar, Uttar Pradesh minister Azam Khan today stressed that only the socialist ideology can create an atmosphere of amity amidst hatred and anarchy.
– The Economic Times
Samajwadi Party leader and Uttar Pradesh Cabinet minister Azam Khan today asked the Narendra Modi government to impose a ban on the export of beef, saying it will help stop slaughtering of cows. “Slaughtering of the cow can only stop if the Union government imposes a ban on export of beef,” Khan said after inaugurating a Gaushala in Goverdhan town opened by Goverdhan Peethadheeshwar Shankaracharya Swami Adhokshajanand.

– The Financial Express
हमेशा अपने विवादित बयानों की वजह से सुर्खियों में रहने वाले एसपी नेता आजम खान ने बीएसपी सुप्रीमो मायावती पर निशाना साथा है. एक कार्यक्रम के दौरान आजम ने कहां कि मायावती खुद सबसे बड़ी गुंडी हैं. गौरतलब है कि रविवार को मायावती ने लखनऊ में आयोजित प्रेस कॉंफ्रेस में यूपी सरकार पर जमकर निशाना साधा था.
आईबीएन-7
कैबिनेट मंत्री आजम खान ने बसपा सुप्रीमो मायावती को गुंडी कहा है. उन्‍होंने कहा कि वे लोकतंत्र की सबसे बड़ी दुश्‍मन हैं. हत्‍या, लूट, डकैती और रेप जैसे सभी जघन्‍य अपराध बसपा शासन में ही सबसे ज्‍यादा हुए हैं. इसे सिद्ध करने के लिए किसी सबूत की भी जरूरत नहीं है. सपा ने शासन में आते ही सांसदों, विधायकों सहित अन्‍य आपराधिक प्रवृत्ति के नेताओं को जेल भेजा. ये सभी बसपा सरकार से ही संबंध रखते थे.
दैनिक भास्कर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here