Babanrao Lonikar BJP Maharashtra

0

FLOP ** (News Rating Point) 13.06.2015
आम आदमी पार्टी के नेता और पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर के फर्जी डिग्री विवाद के बीच महाराष्ट्र के जल आपूर्ति और स्वच्छता मंत्री बबनराव लोनिकर भी अपनी एजुकेशन क्वॉलिफिकेशन को लेकर घिर गए हैं. लोनिक पर विधानसभा चुनाव के दौरान भरे हलफनामे में अपनी शैक्षिक योग्यता के बारे में गलत जानकारी देने का आरोप है. जालना के परतूर से चार बार विधायक रह चुके मंत्री लोनिकर ने इलेक्शन कमिशन को वर्ष 2004 और 2009 में पेश किए गए एफिडेविट में लिखा था कि उन्होंने वर्ष 1991 में यशवंतराव चवण ओपन यूनिवर्सिटी से बैचलर्स ऑफ आर्ट्स में पहला साल क्लीयर किया है, वहीं वर्ष 2014 में हुए विधानसभा चुनाव के वक्त दिए गए एफिडेविट में उनकी शैक्षिक योग्यता अलग लिखी गई है. इसके मुताबिक वे केवल कक्षा 5 तक ही पढ़े हैं. वहीं लोनिकर की पर्सनल वेबसाईट के मुताबिक उनके पास बैचलर्स ऑफ आर्ट्स की डिग्री है. विपक्ष ने इस मामले में मंत्री को आड़े हाथों लेने की ठान ली है और उनके इस्तीफे की मांग की है. वहीं लानिकर का कहना है, “यह सच है कि मैंने केवल कक्षा 5 तक ही पढ़ाई की है, लेकिन मैंने तोमर की तरह कोई फर्जी दस्तावेज पेश नहीं किए हैं. मैंने वर्ष 1991 में वायसीओयू से एंट्रेंस एग्जाम पास कर बीए में प्रथम वर्ष के लिए परीक्षा दी थी, लेकिन 1999 तक मैं यह परीक्षा उत्तीर्ण नहीं कर सका. इसलिए उस समय मैं बीए प्रथम वर्ष का ही छात्र था इसलिए मैंने अपने एफिडेविट्स में वर्ष 2004 और 2009 में इसका जिक्र किया, लेकिन जब मुझे लगा कि मेरे लिए परीक्षा उत्तीर्ण करना संभव नहीं है तो मैंने वर्ष 2014 में चुनाव के दौरान एफिडेविट में खुद को 5वीं पास बताना ही बेहतर समझा.”

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here