Babu Shivnath Singh Kushwaha Congress UP Kanpur Dehat

0

FLOP * (News Rating Point) 04.06.2016
कानपुर देहात में घाटमपुर चौराहे पर 15 साल पहले धरना-प्रदर्शन के दौरान पुलिस से विवाद के बाद हुए बवाल के मुकदमे में शनिवार को कोर्ट ने आरोपी कांग्रेस नेता पूर्व मंत्री बाबू शिवनाथ सिंह कुशवाहा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया. कोर्ट में हाजिर नहीं होने पर जमानत बंधपत्र निरस्त करने का नोटिस भी जारी हुआ है. 23 जून, 2001 को पुलिस ने कांग्रेस नेता पूर्व मंत्री शिवनाथ सिंह कुशवाहा समेत दस लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया था. उपनिरीक्षक सर्वेश कुमार की पिस्टल छीनने का भी आरोप लगा था. यह मामला अपर सत्र न्यायाधीश तृतीय वीपी पाठक की कोर्ट में विचाराधीन है. कई बार नोटिस पर भी पूर्व मंत्री हाजिर नहीं हुए हैं. अधिवक्ता उनकी बीमारी का प्रार्थना पत्र दाखिल कर रहे हैं. शनिवार को कोर्ट ने प्रार्थना पत्र अस्वीकार कर दिया.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here