Babu Singh Kushwaha UP

0

[su_button url=”https://en.wikipedia.org/wiki/Babu_Singh_Kushwaha” target=”blank” background=”#0f9aee” color=”#000000″ size=”4″ center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Profile[/su_button]

 

HIT **** (News Rating Point) 06.02.2016
चार साल बाद जेल से रिहा होनी की वजह से पूर्व बसपा नेता बाबू सिंह कुशवाहा इस सप्ताह चर्चा में आये. हालांकि अख़बारों और चैनलों ने इस खबर को ज़्यादा तवज्जो नहीं दी. राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (एनआरएचएम) घोटाले में करीब चार साल तक डासना जेल में बंद रहे पूर्व कैबिनेट मंत्री कुशवाहा को रिहा किया गया. जेल से बाहर आने के बाद कुशवाहा ने कहा कि उनपर लगे सभी आरोप राजनीति से प्रेरित हैं और उन्हें देश की न्याय प्रक्रियाा पर पूरा भरोसा है. बृहस्पतिवार को सीबीआई विशेष न्यायाधीश जी. श्रीदेवी की कोर्ट ने चारों मामले में बाबू सिंह कुशवाहा को जमानत दे दी थी. पूर्व डीजी हेल्थ एसपी राम को भी एक मामले में जमानत मिल गई. कोर्ट ने अपने आदेश में कहा थी कि आरोपी को तीन मामलों में 50-50 लाख और एक मामले में 75 लाख रुपये कोर्ट में जमा कराने होंगे. इसके अलावा चारों मामलों में 50-50 हजार के दो गवाह भी पेश करने होंगे.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=eD6PV_HrwCg” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=WDsP87zQTKg” width=”400″ height=”300″]