Babul Supriyo BJP

0

FLOP *** (News Rating Point) 23.05.2015
इस सप्ताह केन्द्रीय शहरी विकास राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से नजदीकी की कोशिश में अपनी ही पार्टी में घिर गए हैं. बीजेपी स्टेट यूनिट ने रविवार को कहा कि प्रदेश में हमारे कार्यकर्ताओं पर हमले हो रहे हैं और केंद्रीय मंत्री को झालमुड़ी कूटनीति रास आ रही है. बीजेपी स्टेट यूनिट ने कहा कि बाबुल सुप्रियो की झालमुड़ी डिप्लोमैसी से प्रदेश में हमारे कार्यकर्ताओं पर होने वाले रोज के हमले थम नहीं रहे हैं. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा, ‘लोकतंत्र में केंद्र और राज्यों का संबंध अलग मुद्दा है. इसका मतलब यह नहीं हुआ कि प्रदेश भर में हमारे कार्यकर्ताओं पर जो हमले हो रहे हैं, वे बंद हो गए हैं. बीजेपी और टीएमसी की विचारधारा में फर्क है. हम अपनी विचारधारा से समझौता नहीं करेंगे. बंगाल में झालमुड़ी डिप्लोमैसी काम नहीं करेगी.’ सिद्धार्थनाथ सिंह बंगाल में बीजेपी प्रभारी भी हैं. सिंह की यह टिप्पणी तब आई है जब बाबुल सुप्रियो ने ममता बनर्जी की तारीफ में E=MC2 थिअरी का हवाला दिया था. उन्होंने कहा था कि मेरे लिए ई का मतलब एनर्जी के साथ खड़ा होना, सी मतलब कोल के लिए और एम का मतलब ममता दी खातिर. दूसरी तरफ सिद्धार्थनाथ सिंह ने सुप्रियो की टिप्पणी के खिलाफ कहा कि मेरे लिए E=MC2 के मायने ई मतलब एनर्जी (ऊर्जा), एम मतलब मर्डर और सी मतलब करप्शन’ है.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here