FLOP *** (News Rating Point) 23.05.2015
विवादित बयान के लिए मशहूर मध्य प्रदेश के गृहमंत्री बाबूलाल गौर एक बार फिर इस सप्ताह अपने विवादित बयान के लिए चर्चा में रहे. उन्होंने इस मंगलवार को फिर अटपटी बातें कीं. बीजेपी कार्यालय में योग पर आयोजित राज्यस्तरीय सम्मेलन में गौर ने कहा, ‘एक बार मैं रूस गया था. वहां एक कार्यक्रम में एक नेता की पत्नी ने आकर मुझे चूम लिया. मैंने कहा कि यह तस्वीर अगर मेरे यहां छप गई तो मेरी कुर्सी चली जाएगी.’ गौर यहीं नहीं रुके. उन्होंने बताया, ‘एक और महिला मेरे पास आकर मेरी धोती के बारे में पूछने लगी कि यह क्या पहन रखा है/ इसमें चेन कहां है, बेल्ट कहां बांधते हो/ उसने कहा मुझे बांधना सिखाओ तो मैंने कहा, यहां तो धोती खोलकर बांधना नहीं सिखा सकता. धोती खोलना जरूर सिखा सकता हूं, वो भी अकेले में.’
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)