Balwant Singh Ramoowalia Samajwadi Party

0

HIT ***** (News Rating Point) 07.11.2015
अखिलेश यादव मंत्रिमंडल में सबसे चौंकाने वाला नाम बलवंत सिंह रामूवालिया का रहा. उन्हें कारागार मंत्री बनाया गया. 73 वर्ष के रामूवालिया किसी सदन की सदस्यता नहीं हैं. मूलत: पंजाब के रहने वाले बलवंत सिंह रामूवालिया ने मंत्री बनने के लिए ही शिरोमणि अकाली दल से इस्तीफा दिया. वे एक दिन पहले ही यूपी के निवासी बने और मंत्री पद पा लिया. वे इससे पहले भी 1996 से लेकर वर्ष 2002 तक यूपी कोटे से राज्य सभा के सदस्य रह चुके हैं. उस समय भी मुलायम सिंह के सहयोग से ही वे राज्यसभा गए थे. 1996 से 1998 तक वे केंद्र में समाज कल्याण मंत्री रह चुके हैं. वे छठीं लोकसभा (1977-1979) व आठवीं लोकसभा (1984-1989) के सदस्य भी रह चुके हैं. तराई बेल्ट को साधने के लिए बलवंत सिंह रामूवालिया के जरिए इस इलाके के सिखों को सपा के पक्ष में लामबंद करने की कोशिश की गई है.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here