[su_button url=”https://en.wikipedia.org/wiki/Beni_Prasad_Verma” target=”blank” background=”#ba122d” color=”#ffffff” size=”4″ wide=”yes” center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Profile[/su_button]
HIT ***** (News Rating Point) 14.05.2016
बेनी प्रसाद वर्मा इस सप्ताह समाजवादी पार्टी में फिर से वापसी की वजह से चर्चा में रहे. मुलायम सिंह यादव के खिलाफ कभी जहर उगल चुके बेनी प्रसाद वर्मा ने शुक्रवार को लखनऊ में सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव के आवास पर एक बार फिर सपा की सदस्यता हासिल की. इसके थोड़ी ही देर बाद पार्टी कार्यालय में मुलायम सिंह यादव ने पत्रकारों के सामने इसका ऐलान किया. इस मौके पर मुलायम के अलावा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और आज़म खां भी मौजूद थे. बेनी प्रसाद वर्मा मुलायम सिंह यादव के पुराने साथियों में से एक हैं. सुबह जब वर्मा मुलायम सिंह यादव से मिलने पहुंचे और मुलायम का हाथ थाम लिया. बेनी और मुलायम के इस मिलन से पार्टी नेताओं ने खुशी जाहिर की है. प्रभात खबर ने लिखा कि मुलायम सिंह यादव ने बेनी प्रसाद वर्मा को अपने आवास पार्टी पर शपथ दिलायी. इस मौके पर पार्टी के नेता और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, शिवपाल यादव और आजम खां भी मौजूद रहे. आजम खान ने कहा कि बेनी प्रसाद वर्मा एक मजबूत नेता हैं और जब उन्होंने पार्टी छोड़ी थी तो काफी दुख हुआ था लेकिन एक बार फिर वह पार्टी में लौट आये हैं,इसलिए काफी खुशी है.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=mBBd3j76m4U” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=CgKzYB_GuZs” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=CcnLz09B5L8″ width=”400″ height=”300″]