FLOP ***** (News Rating Point) 31.10.2015
लघु मध्यम उद्यम मंत्री भगवत शरण गंगवार उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्रिमंडल से बर्खास्त होनी की वजह से इस सप्ताह चर्चा में रहे. अखबारों ने लिखा कि भाजपा से नजदीकी और जमीन के विवाद को बर्खास्तगी का कारण माना जा रहा है. गंगवार भी पहले भाजपा में रह चुके हैं. उनके भाजपा के कई शीर्ष नेताओं से आज भी प्रगाढ़ रिश्ते हैं. बरेली के एक सपा पदाधिकारी ने कुछ ऐसे कागजात भी नेतृत्व को सौंपे जिनसे गंगवार के जमीन के कारोबार से जुड़े होने की जानकारी पुख्ता होती थी.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)