FLOP * (News Rating Point) 18.07.2015
बलिया के विकास भवन सभागार में मंगलवार को जिलास्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक में सांसद नीरज शेखर और सांसद भरत सिंह आपस में भिड़ गए. दोनों सांसदों ने एक-दूसरे को आपत्तिजनक शब्द भी कहे. माहौल गरमाता देख उनके समर्थक भी आमने-सामने आ गए. इससे कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गई. मामला बिगड़ता देख डीएम ने पुलिस अधीक्षक को सूचना दे दी. कुछ ही देर में विकास भवन परिसर पुलिस छावनी में तब्दील हो गया. अखबारों ने छापा कि बैठक के दौरान भरत सिंह ने द्वाबा में कराए गए कटानरोधी कार्य पर अपनी बात रखनी शुरू की. इस दौरान वे कुछ आपत्तिजनक बोल गए. इस पर नीरज शेखर आगबबूला हो गए. बीचबचाव कर किसी तरह दोनों को शांत कराया गया. दोनों सांसदों को भिड़ते देख उनके समर्थक भी आमने-सामने आ गए. इस घटना ने नीरज शेखर और भरत सिंह की छवि पर विपरीत असर डाला.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)