FLOP *** (News Rating Point) 04.07.2015
फ्लॉप रेटिंग्स में आम आदमी पार्टी का कोई न कोई नेता बना ही रहता है. पहले पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर और अब पार्टी की एक और विधायक भावना गौड़. दिल्ली की पालम विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी की विधायक भावना गौड़ चुनाव आयोग को शिक्षा की गलत जानकारी देने का आरोप लगा है. इस मामले में दिल्ली की द्वारका कोर्ट में एक याचिका दायर की गई थी और उसे सुनवाई के लिए स्वीकार कर लिया गया है. अब इस मामले की अगली सुनवाई 25 जुलाई को की जाएगी. हालांकि भावना ने इन आरोपों को गलत बताते हुए कहा है कि बीएड की डिग्री सच्ची है, अगर कुछ गलत किया है तो जेल जाने को तैयार हूं. द्वारका कोर्ट में जो याचिका दायर किया गया है उसमें कहा गया है कि भावना ने साल 2013 और साल 2015 के विधानसभा चुनावों के दौरान दिए गये हलफनामे में अपनी शैक्षणिक योग्यता की अलग-अलग जानकारी दी है. आरोप के मुताबिक भावना साल 2013 के हलफनामे में शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास बताई थी, जबकि साल 2015 में हुए चुनाव में उन्होंने अपनी शैक्षणिक योग्यता बीए और बीएड बताई थी. शिकायतकर्ता के मुताबिक भावना ने खुद को दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रैजुएट और हरियाणा की दयानंद यूनिवर्सिटी से बीएड पास दिखाया है. याचिकाकर्ता ने अपनी शिकायत में इस पर सवाल उठाया है कि साल 2013 में भावना गौड़ जब 12वीं पास थीं तो दो साल के भीतर उनके पास बीए और बीएड की डिग्री कैसे आ गई.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)