[su_button url=”https://en.wikipedia.org/wiki/Brajesh_Pathak” target=”blank” background=”#ba122d” color=”#ffffff” size=”4″ wide=”yes” center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Profile[/su_button]
HIT ** (News Rating Point) 13.02.2016
बहुजन समाज पार्टी नेता बृजेश पाठक इस सप्ताह अपनी किताब के विमोचन की वजह से चर्चा में रहे. दैनिक जागरण ने लिखा कि सियासत की जमीन कभी रेतीली है तो कभी पथरीली. सियासत के इस सफर पर नंगे पांवों के अहसास को बसपा नेता ब्रजेश पाठक ने शब्दों में उतारा है. इस किताब में पाठक ने भूमि अधिग्रहण पर वोट बैंक की राजनीति से लेकर छात्र राजनीति की आड़ में अपराधों की पोल भी खोली है. बसपा नेता की किताब ‘नंगे पांव’ में राज्य सरकारों की चुप्पी के पीछे भू-माफियाओं के फैल रहे कारोबार की तरफ भी संकेत किए गए हैं. इस किताब में वैसे तो एक काल्पनिक पात्र लिया गया है, लेकिन वास्तव में पूरी कहानी खुद ब्रजेश पाठक की जीवनी के इर्द-गिर्द ही घूमती है. उत्तर प्रदेश में मौजूदा सपा सरकार द्वारा फिर से लागू छात्र चुनावों की नाकामियों, मसलन रैगिंग की वजह से छात्रों के बिगड़ते हालात का भी जिक्र किया गया है.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)