[su_button url=”https://en.wikipedia.org/wiki/Brij_Bhushan_Sharan_Singh” target=”blank” background=”#ba122d” color=”#ffffff” size=”4″ wide=”yes” center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Profile[/su_button]
HIT * (News Rating Point) 21.05.2016
मामला तो खेल का था लेकिन इस खेल की चर्चा में नज़र आये भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह. अखाड़े से बाहर मीडिया में दो बड़े पहलवानों की कुश्ती शायद ही कभी देखी गई हो. लड़ाई रियो ओलिंपिक में दावेदारी को लेकर है. ओलिंपिक के लिए सुशील कुमार और नरसिंह यादव में से किसी एक को ही चुना जा सकता है. समस्या यह है कि कंधे में चोट के कारण सुशील काफी समय से किसी प्रतियोगिता में हिस्सा ही नहीं ले सके हैं. वैसे भी वे 66 किलोग्राम वर्ग में लड़ते आए हैं और यह भार वर्ग ओलिंपिक से बाहर हो चुका है. इसके विपरीत नरसिंह हमेशा से 74 किलोग्राम वर्ग में लड़ते रहे हैं और पिछले साल लास वेगस में हुई वर्ल्ड चैंपियनशिप में कांस्य पदक लेकर उन्होंने रियो ओलिंपिक में भारत के लिए कोटा जीता है. लेकिन अब सुशील कह रहे हैं कि वे पूरी तरह फिट हैं और नरसिंह से उनका मुकाबला कराकर देख लिया जाए कि कौन रियो जाने का असली हकदार है. बहरहाल इस विवाद के बीच गुरुवार को भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने स्पष्ट कर दिया कि 74 किग्रा वर्ग में भारत को ओलंपिक कोटा दिलाने वाले पहलवान नरसिंह यादव ही रियो जाएंगे. लेकिन सुशील मान नहीं रहे. पहले उन्होंने खेल मंत्री को, फिर प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिख दी. अब वे अदालत जाने की बात कर रहे हैं.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=wfnRxT04wRk” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=3f66BK14Wo0″ width=”400″ height=”300″]