[su_button url=”http://newsratingpoint.com/profile-brijmohan-agrawal-bjp-chhattisgarh/” target=”blank” background=”#ba122d” color=”#ffffff” size=”4″ wide=”yes” center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Profile[/su_button]
HIT 1/2* (News Rating Point) 09.04.2016
राष्ट्रविरोधी और राष्ट्रदोही के मुद्दे पर राजनेताओं में चल रहे वाकयुद्ध में इस सप्ताह छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल भी कूद पड़े. उन्होंने सीधे-सीधे चुनौती देते हुए कह डाला कि हमारे सामने राष्ट्रविरोधी नारे लगाने वालों को हम छोड़ेंगे नहीं, उनका जबड़ा तोड़ देंगे. इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार रायपुर में बुधवार को भाजपा के स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, अगर हमारे कार्यकर्ताओं के सामने कोई राष्ट्रविरोधी नारे लगाएगा तो हम पूरी ताकत के साथ उसका विरोध करेंगे. रायपुर के एकात्मा परिसर में आयोजित कार्यक्रम में अग्रवाल ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि आजादी के 69 सालों बाद भी देश में देश विरोधी नारेबाजी की जा रही है. मंत्री ने कहा अगर कोई हमारे सामने देश विरोधी नारा लगाएगा तो उसका जवाब पूरी ताकत के साथ देना चाहिए कि हम भारतीय जनता पार्टी के हैं.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=dl0L5fQ4tXU” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=-Pv2PAbHNfo” width=”400″ height=”300″]