Basit Pradhan BSP UP Ghaziabad

0

(News Rating Point) 13.04.2016
गाजियाबाद में होली मिलन समारोह में रागिनी गायक द्वारा डांस कराना बसपा नेता को भारी पड़ गया। पत्रिका पर खबर चलने के बाद बसपा आलकमान ने जांच बैठार्इ, जिसके बाद मसूरी धौलाना विधानसभा से बसपा के प्रभारी व प्रत्याशी बासिद प्रधान को पार्टी से निकाल दिया गया है।
पत्रिका ने लिखा कि 29 मार्च को मसूरी धौलाना विधानसभा से बसपा प्रभारी व प्रत्याशी बासिद प्रधान ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया था, जिसमें बसपा के पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी नसीमुद्दीन सिद्दीकी भी शामिल हुए थे। आरोप है कि सभा के बाद भीड़ बेकाबू हो गर्इ थी आैर लोगों ने कुसिर्यों को तोड़ दिया था। सिद्दीकी के वहां से जाने के बाद रागिनी कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से लोगों को रोकने की काेशिश की। हरियाणा से बुलार्इ गर्इ डांसर सपना व उनकी टीम ने जेसे ही कार्यक्रम की शुरुआत की तो वहां अव्यवस्था फैल गई। मंच के करीब आने और सपना की एक झलक को करीब से पाने के लिए भीड़ बेकाबू हो उठी, जिस कारण कार्यक्रम को बंद करना पड़ा था। इस खबर को पत्रिका ने प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया था, जिसके बाद पार्टी की तरफ से जांच बैठा दी गर्इ। इसमें सोमवार को कार्रवार्इ करते हुए बासिद प्रधान को पार्टी को निकाल दिया गया है।
[su_button url=”http://m.patrika.com/news/ghaziabad/bsp-candidate-basit-pradhan-expelled-from-bsp-1266976/” target=”blank” background=”#ba122d” color=”#ffffff” size=”4″ wide=”yes” center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Read more[/su_button]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here