बसपा ने को-ऑर्डिनेटरों के काम बदले

0

(NRP) 08.04.2016
दिनेश चंद्रा अब देवीपाटन और गोरखपुर का भी काम देखेंगे•प्रसं, लखनऊ :बीएसपी प्रमुख मायावती ने कई को-ऑर्डिनेटर के काम बदल दिए हैं। उन्होंने गुरुवार को कोऑर्डिनेटरों के कामकाज की समीक्षा के बाद यह बदलाव किया है। दिनेश चंद्रा का काम बढ़ा दिया है, वहीं कुछ के काम में कटौती की है। नवभारत टाइम्स के अनुसार देवीपाटन और बस्ती मंडल का काम दिनेश चंद्रा और लालजी वर्मा को दिया गया है। वहीं, गोरखपुर का काम लालजी वर्मा की जगह आरएस कुशवाहा को दिया गया है। दिनेश चंद्रा को गोरखपुर पर अतिरिक्त नजर रखने को कहा गया है। उन्हें पांच मंडलों का काम दिया गया है।
मायावती चार अप्रैल से 14 अप्रैल तक लखनऊ में ही हैं। इस दौरान वह रोजाना को-ऑर्डिनेटरों और विधान सभा प्रभारियों के काम की समीक्षा कर रही हैं। सबसे फीडबैक लेकर विधान सभा चुनाव के मद्देनजर कामकाज में बदलाव कर रही हैं। पार्टी सूत्रों का कहना है कि कई प्रत्याशियों के बारे में भी उन्होंने फीडबैक लिया है और उनका टिकट कट सकता है। इसके साथ ही उन्होंने 14 अक्टूबर को अंबेडकर जयंती समारोह की तैयारियों की भी समीक्षा की। बीएसपी के राष्ट्रीय महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने लखनऊ मंडल के को-ऑर्डिनेटरों और विधान सभा प्रभारियों की बैठक ली। उन्होंने सभी को अंबेडकर जयंती समारोह में ज्यादा से ज्यादा भीड़ जुटाने के लिए कहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here