HIT ** (News Rating Point) 09.01.2016
समाजवादी पार्टी नेता बुक्कल नवाब राम मंदिर निर्माण को लेकर चौंकाने वाला बयान देने की वजह से इस सप्ताह चर्चा में रहे. बुक्कल नवाब ने कहा, ‘‘ मैं एक मुस्लिम हूं और भगवान राम का आदर करता हूं. मैं चाहता हूं कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर बने.” उन्होंने मंदिर निर्माण के लिए 10 लाख रुपये और सोने का मुकुट भी दान करने की बात कही. उन्होंने कहा कि मैं मंदिर निर्माण के लिए खुद वहां जाऊंगा। बुक्कल एसपी के शिया नेता हैं और विधान परिषद के सदस्य भी हैं. पहले यूपी सरकार ने इन्हें राज्य मंत्री का दर्जा दिया था, पर बाद में वापस ले लिया. बुक्कल ने शुक्रवार को कहा कि अब बीजेपी नहीं बल्कि दूसरी पार्टियां राम मंदिर बनवाएं. बीजेपी और आरएसएस समाज में सांप्रदायिकता का जहर घोलते हैं। हालांकि उनका यह बयान समाजवादी पार्टी की सोच से अलग है लेकिन इस बयान के चलते बुक्क्ल नवाब चैनलों की हेडलाइन में आ गए.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=zBn3qb57exQ” width=”400″ height=”300″]