मिल्कीपुर से बीजेपी प्रत्याशी घोषित होने के साथ चंद्रभान पासवान चर्चा में

0

एनआरपी डेस्क
लखनऊ। अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव होने वाले हैं। भारतीय जनता पार्टी ने यहां से चंद्रभान पासवान को मैदान में उतारा है। इस खबर के साथ चंद्रभान पासवान चर्चा में हैं। चैनलों और अखबारों ने इस खबर को प्रमुखता से कवर किया। समाजवादी पार्टी पहले ही अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को यहां से प्रत्याशी घोषित कर चुकी है। अवधेश प्रसाद की तरह चंद्रभान पासवान पासी समाज से आते हैं।
अयोध्या जिले के परसौली गांव में जन्मे चंद्रभान पासवान का जीवन संघर्षों से भरा रहा। 3 अप्रैल 1986 को बाबा राम लखन के घर जन्मे चंद्रभान ने बी.कॉम और एल.एल.बी. की डिग्री हासिल की है लेकिन उन्होंने करियर के रूप में राजनीति की दिशा में कदम बढ़ाना चुना। भारतीय जनता पार्टी की जिला कार्यसमिति के सदस्य के रूप में उनकी सक्रियता ने उन्हें गांव-गांव और समुदायों के बीच लोकप्रिय बना दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here