एनआरपी डेस्क
लखनऊ। प्रदेश के जूनिषधर हाई स्कूलों के स्मार्ट क्लासों में अगले सत्र से ग्रह उपग्रह और ब्रह्मांड के साथ-साथ गगनवान व चंद्रयान मिशन की भी पढ़ाई होगी। इसके लिए राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) जल्द ही अंतरिक्ष से जुड़े तथ्यों पर आधारित कोर्स तैयार करेगा। इस कोर्स में भारतीय अंतरिक्ष यात्री राकेश शमां और सुधांशु शुक्ला की अंतरिक्ष यात्रा से जुड़े प्रसंग को भी शामिल किया जाएगा। राज्य सरकार जूनियर हाईस्कूलों के विद्यार्थियों में विज्ञान और प्रौद्योगिकी के प्रति रुचि पैदा करने के उद्देश्य से एनसीईआरटी के तर्ज पर यह कोर्स तैयार करने की जिम्मेदारी एससीईआरटी को सौंपने जा रही है। बताया जाता है कि शुभांशु शुक्रय के अंतरिक्ष यात्रज के बाद से किशोरों एव युवाओं में अंतरिक्ष और उससे जुड़ी प्रौद्योगिकियों के प्रति बढ़ती जिज्ञासाओं को देखते हुए सरकार ने जूनियर हाईस्कूल स्तर से ही इसको पढ़ाई शुरू कराने का निर्णय किया है ताकि अधिक से अधिक युवा इस क्षेत्र का रुख कर सकें। इसी को ध्यान में रखकर सरकार ने एससीईआरटी को इसका सरल कोसे तैयार करने को निम्मेदारी सौंपने का फैसला किया है। नए कोर्स में चंद्रयान, आदित्य-एल-1 और गगनयान जैसे मिशनों की पूरी जानकारी छात्र छात्राओं के साथ साझा करने को कहा गया है। तय किया गया है कि कुछ हिस्सा ऑडियो-वीडियो रूप में तैयार किया जाए जिससे युवाओं में रुचि बरकरार रहे। यह भी तय किया गया है कि फिलहाल विज्ञान के कोर्स में ही इस विषय को 6 से 8 चैप्टर तक में रखा जाएगा और बेहतर परिणाम आने के बाद एआई की भांति इसे पूरी तरह से पृथक कोर्स के रूप में संचालित किया जाएगा।



