HIT ***** (News Rating Point) 11.06.2016
भारतीय जनता पार्टी के नेता भूपेन्द्र चौधरी उत्तर प्रदेश विधान परिषद के लिए निर्वाचित घोषित होने की वजह से इस सप्ताह हिट रेटिंग लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब रहे. लखनऊ में एमएलसी की 13 सीटों के लिए विधानसभा के तिलक हॉल में शुक्रवार को वोटिंग हुई. देर शाम हुई काउंटिंग में सपा के 8, बीएसपी के 3, कांग्रेस और बीजेपी के 1-1 प्रत्याशी को जीत मिली. इस चुनाव में पहली बार में नोटा का प्रयोग हुआ. सपा, बसपा और कांग्रेस के कई विधायकों पर क्रॉस वोटिंग का आरोप भी लगा. मूलत: मुरादाबाद निवासी भूपेंद्र जाट बिरादरी से हैं. वर्तमान में पश्चिम क्षेत्र के बीजेपी के अध्यक्ष हैं. संभल से मुलायम सिंह यादव के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़े थे.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)