Chaudhary Birender Singh BJP

0
FLOP *** (News Rating Point) 30.05.2015
एबीपी न्यूज़ ने मोदी सरकार के खराब प्रदर्शन करनेवाले मंत्रियों की एक लिस्ट तैयार की​, जिसमें एक नाम था ​चौधरी बीरेंद्र सिंह का.एबीपी न्यूज़ की नज़र में ​​खराब प्रदर्शन वाले मंत्रियों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं चौधरी बीरेंद्र सिंह.​ ​एबीपी न्यूज़ ने कहा कि ​ग्रामीण विकास मंत्री बीरेंद्र सिंह को पचास एक्सपर्ट्स के पैनल ने 10 में से 4.2 अंक दिए. य़ानी बीरेंद्र सिंह भी इस लिस्ट में फेल रहे. बीरेंद्र सिंह को सबसे ज्यादा 6.5 अंक हितेश शंकर ने दिए. जबकि सबसे कम 1 अंक यतीश राजावत ने दिया.​ कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाले चौधरी बीरेंद्र सिंह पर सबसे बड़ी जिम्मेदारी जमीन बिल की थी लेकिन बीरेंद्र सिंह विपक्ष को ये समझाने में नाकाम रहे कि ये बिल किसानों के हित का है.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here