Chhagan Bhujbal NCP

0

FLOP **** (News Rating Point) 26.12.2015
प्रवर्तन निदेशालय की कार्यवाही के चलते एनसीपी नेता छगन भुजबल इस सप्ताह चर्चा में रहे. प्रवर्तन निदेशालय ने इस मंगलवार को उनके और परिवार के सदस्यों की नासिक, मुंबई, ठाणे और नवी मुंबई में मौजूद अनेक ठिकानों पर छापे मारे. छापे में उनकी दो संपत्तियों को सीज किया गया, जिसकी कीमत 110 करोड़ बताई जा रही है. इसमें मुंबई के बांद्रा में एक प्लॉट और सांता क्रूज में एक प्लॉट और घर शामिल है. भुजबल के घर के साथ नासिक के पास उनके फार्म हाउस भुजबल फार्म, नासिक में घर और दफ्तर, मनमाड में दफ्तर और येवला की जायदाद भी शामिल हैं, जहां से वह विधायक हैं. ईडी ने इस कार्रवाई के बारे में कहा कि मुंबई में सात, ठाणे में दो, नासिक में पांच और पुणे में पांच ठिकानों पर छगन भुजबल, उनके बेटे एमएलए पंकज भुजबल और भतीजे समीर भुजबल की संपत्तियों का पता लगाने के लिए छापे मारे गए. ईडी ने इस महीने की शुरुआत में छगन भुजबल के खिलाफ दो प्राथमिकी दर्ज की थीं। इनमें से एक नई दिल्ली में महाराष्ट्र सदन के निर्माण में भ्रष्टाचार से जुड़ी है, वहीं दूसरी मुंबई के कलीना में एक प्रमुख भूखंड के आवंटन से संबंधित है।

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=VD6EPimYkMA” width=”400″ height=”300″]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here