[su_button url=”http://newsratingpoint.com/profile-chhagan-bhujbal-ncp/” target=”blank” background=”#0f9aee” color=”#000000″ size=”4″ center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Profile[/su_button]
FLOP ***** (News Rating Point) 19.03.2016
महाराष्ट्र के पूर्व उप मुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल इस सप्ताह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफतार कर लिए जाने की वजह से चर्चा में रहे. भुजबल को सोमवार की सुबह ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया था. ईडी के अधिकारियों द्वारा पूछताछ करने के बाद भुजबल को गिरफ्तार कर लिया गया. अख़बारों के अनुसार, जब भुजबल नरीमन प्वांइट स्थित ईडी के कार्यालय गए, तब उनके साथ उनका वकील भी गया था।.पूर्व उपमुख्यमंत्री के खिलाफ पिछले एक वर्ष से जांच चल रही थी. भुजबल के भतीजे समीर भुजबल पहले से ही गिरफ्तार हैं. प्रवर्तन निदेशालय ने भुजबल के पुत्र पंकज भुजबल से पिछले माह महाराष्ट्र सदन घोटाला मामले में पूछताछ की थी और उनका पासपोर्ट जब्त कर लिया था.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=eawp1jYC168″ width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=UGiOoaQeZM8″ width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=P1KvSq802gU” width=”400″ height=”300″]